सपा सांसद अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की पहली बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
दिशा की बैठक में शामिल हुए अवधेश प्रसाद : मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश, 15 दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा
Nov 08, 2024 21:34
Nov 08, 2024 21:34
Ayodhya News : सपा सांसद अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की पहली बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। सांसद ने निर्देश दिया कि जिन-जिन योजनाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों ने शिकायतें बताई हैं, उनके लिए मुख्य विकास अधिकारी टीम बनाकर निरीक्षण करें। निरीक्षण रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर जिला अधिकारी को और साथ ही सांसद कार्यालय को भी भेजी जाए।
शासन को पत्र भेजने के निर्देश
सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि जिन विभागों की संचालित योजनाओं में बजट प्राप्त नहीं हुआ है, उन योजनाओं के संबंध में डीएम के माध्यम से शासन को पत्र भेजा जाए और उसकी एक प्रति सांसद कार्यालय को भी उपलब्ध कराई जाए। जो भी विकास और निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं, प्रगति पर हैं, या फिर प्रस्तावित हैं, उनकी सूची तैयार की जाए और जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए। सांसद ने यह भी निर्देश दिया कि जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं, उनके शिविर और कार्यक्रमों के आयोजन में उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज की बैठक में जो भी अधिकारी बिना किसी कारण अनुपस्थित हैं, उनका स्पष्टीकरण लिया जाए। सांसद ने जिला अधिकारी से कहा कि केंद्र और राज्य सरकार से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरी पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन किया जाए, ताकि सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल सके।
मिली सुझाव और शिकायतें
डीएम चंद्र विजय सिंह ने बैठक में सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आज की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी सुझाव और शिकायतें प्रस्तुत की गई हैं, उन पर सभी संबंधित विभागीय अधिकारी त्वरित कार्रवाई करें और समस्याओं का समाधान करें, साथ ही सुझावों का अनुपालन सुनिश्चित करें। डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि बैठक में जिन अधिकारियों ने बिना अनुमति के अनुपस्थिति दर्ज की है, उनका स्पष्टीकरण लिया जाए। साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा जिन योजनाओं के तहत सूची की मांग की गई है, उसे शीघ्र तैयार कर भेजा जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने किया संचालन
बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी ने किया। इस दौरान मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी और ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण और शहरी), अमृत योजना, स्मार्ट सिटी योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, सर्वशिक्षा अभियान, बाल एवं पुष्टाहार विभाग, मध्यान्ह भोजन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना आदि की बिंदुवार समीक्षा की गई। इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Also Read
8 Nov 2024 11:59 PM
धमाका इतना तेज था कि कमरे की दीवारें ढह गईं, छत गिर गई और घर का सामान दूर-दूर बिखर गया। इस विस्फोट में नूर हसन की पत्नी नाजिया बानो और भाभी अनीशा बानो भी घायल हो गईं... और पढ़ें