सपा प्रदेश अध्यक्ष का वादा : सरकार बनने पर सभी को मिलेगी पुरानी पेंशन, तदर्थ शिक्षकों को किया जाएगा विनियमित

सरकार बनने पर सभी को मिलेगी पुरानी पेंशन, तदर्थ शिक्षकों को किया जाएगा विनियमित
UPT | मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान से सम्मानित अध्यापक।

Sep 04, 2024 21:27

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने शिक्षकों के लिए जो काम किए हैं आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया।

Sep 04, 2024 21:27

Short Highlights
  • मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए जिले के पांच शिक्षक
  • मयूरी तिवारी, शबीब फात्मा, डॉ. ताराचंद तन्हा, डॉ. हीरालाल यादव व डॉ सौरभ पटेल को मिला सम्मान

Ayodhya News समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी पर शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी वर्ष 2023-2024 के सम्मान संस्थापक पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन एवं आयोजक अध्यक्षता समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने किया।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने शिक्षकों के लिए जो काम किए हैं आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया। नेताजी एक शिक्षक थे वह शिक्षकों का दुःख-दर्द जानते थे। उन्होंने हमेशा शिक्षा जगत में जो काम किया है उसे आज भी शिक्षक याद करते हैं। नेता जी ने संस्कृत विद्यालय मदरसा जूनियर माध्यमिक विद्यालयों को एडेड बनाया शिक्षकों को 2 वर्ष सेवा विस्तार देकर सेवा को 62 वर्ष किया। श्री पाल ने कहा सपा की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन सभी को मिलेगी तदर्थ शिक्षकों को विनिमित किया जाएगा आउटसोर्सिंग समाप्त कर सबको परमानेंट किया जाएगा।

समाजवादी पार्टी की सरकार जब-जब बनी तब-तब प्रदेश में हुआ है विकास 
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष एसपी सिंह पटेल ने कहा कि जब भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है तब तब प्रदेश में विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि नेता जी ने बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों का विकास किया है। सम्मान संस्थापक पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने कहा कि नेताजी ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम किया है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी नेताजी के बताए हुए रास्ते चलकर बेरोजगारी भत्ता कन्या विद्याधन महिला पेंशन फ्री लैपटॉप फ्री स्वास्थ्य जांच जैसे तमाम अनेक योजनाएं चलाई गई थी। जो वर्तमान सरकार ने बंद कर दी है।

विशिष्ट अतिथि शिक्षक सभा के प्रमुख महासचिव डॉक्टर कमलेश यादव ने कहा कि स्वर्गीय नेताजी रक्षा मंत्री रहते हुए देश की सीमाओं सुरक्षित रखा उन्होंने सैनिकों के लिए जो काम किया है सैनिक आज भी नेताजी को याद करते हैं। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने शिक्षकों के सम्मान को बढ़ाने के लिए हर वह कोशिश की जिसके शिक्षक हकदार थे उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस पर ऐसे आयोजनों से शिक्षकों का मनोबल बढ़ता है। मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान का कार्यक्रम मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान से सम्मानित होने वाले प्रमुख शिक्षक-शिक्षिकाएं- मयूरी तिवारी प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रसाद सत्य नारायण इंटर कॉलेज शाहगंज मिल्कीपुर, शबीब फात्मा सहायक अध्यापिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय सनेथू पूरा ब्लॉक, डॉक्टर ताराचंद तन्हा सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवरा मवई, डॉक्टर हीरालाल यादव प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय वनखोदवा मिल्कीपुर, डॉ सौरभ पटेल सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहगंज हैरिंग्टनगंज को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव, बीकापुर विधान सभा प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर, पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महासचिव बख्तियार खान, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, वरिष्ठ नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप, प्रदेश सचिव छोटेलाल यादव, पूर्व प्रमुख रामअचल यादव, छेदी सिंह, हाजी असद अहमद, बलराम मौर्या, विधान सभा अध्यक्ष रक्षाराम यादव, पंकज पाण्डेय, महानगर उपाध्यक्ष श्रीचन्द यादव, महानगर प्रवक्ता अधिवक्ता राकेश कुमार यादव, बाबूराम गौड़, एजाज अहमद, जेपी यादव, चौ. बलराम यादव, सरोज यादव, अपर्णा जायसवाल, सच्चिदानन्द पाण्डेय, पार्षद कृष्ण गोपाल यादव, औरंगजेब खान, कमलेश सोलंकी, रामभवन यादव, राम अजोर यादव, तरजीत गौड़, संजीत सिंह, शाहबाज लकी, शिवकुमार यादव, रामरंग यादव, बृजेश सिंह, उमेश यादव, हिमांशु तिवारी, मो0 असलम, अंसार अहमद बब्बन, भानू प्रताप सिंह, अखिलेश पाण्डेय, दातादीन यादव, संजय यादव, अजय मिश्रा, इश्तियाक खान, वीरेन्द्र गौतम, अंगद यादव, सोनू यादव, देशराज यादव, अक्षत श्रीवास्तव, प्रवीण राठौर, सूर्यभान यादव, सन्टी तिवारी आदि लोग मौजूद रहे। प्रमुख रूप से शिक्षक नेता डॉ अवनीश प्रताप सिंह, डॉ विमल सिंह यादव, प्रभाकर सिंह, संत प्रसाद मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Also Read

जहरीले बीज खाने से 12 लोग बीमार, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

30 Dec 2024 08:19 PM

अयोध्या Ayodhya News : जहरीले बीज खाने से 12 लोग बीमार, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

बकरियों को चराने निकले बच्चों समेत 12 लोगों ने जहरीले फल का बीज खा लिया था। सभी को उल्टी, पेट दर्द की शिकायत हुई तो घर वाले घबरा गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया और पढ़ें