मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यूपी इनोवेशन फंड (यूपीआईएफ) को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की तीनों टेक्निकल यूनिवर्सिटी को इनोवेशन से जोड़ने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि इन यूनिवर्सिटी में इनोवेशन सेंटर बनाए जाएं, ताकि छात्रों को स्टार्टअप से संबंधित सभी सुविधाएं मिल सकें।
यूपी इनोवेशन फंड को लेकर सीएम योगी की बैठक : विकसित किए जाएं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए किए अहम निर्देश
Dec 30, 2024 21:14
Dec 30, 2024 21:14
- सभी यूनिवर्सिटी में स्थापित किए जाएं इनोवेशन सेंटर
- स्टार्टअप के लिए फंड की कमी नहीं
- मैपिंग के अनुसार विकसित किए जाएं नए ट्रेड
सरकार के पास स्टार्टअप के लिए फंड की कमी नहीं
सीएम ने कहा कि टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है और ऐसे में छात्रों को ग्लोबल मार्केट की जरूरतों के हिसाब से इनोवेशन करना होगा। इसके लिए केंद्रों की स्थापना की जाएगी, जहां छात्रों को फंड की सुविधा भी दी जाएगी। सीएम ने बताया कि सरकार के पास फंड की कोई कमी नहीं है, लेकिन युवाओं के पास इनोवेशन हैं, जिनके लिए फंड की आवश्यकता है। यूनिवर्सिटी के माध्यम से फंड उपलब्ध कराए जाने से नए इनोवेशन सामने आ सकते हैं, जिससे प्रदेश का नाम भी रौशन होगा।
मैपिंग के अनुसार विकसित किये जाएं नये ट्रेड
सीएम ने अधिकारियों से कहा कि ग्लोबल मैपिंग के बाद इनोवेशन की जरूरत के अनुसार ट्रेड तैयार किए जाएं। इसके साथ ही पुरानी ट्रेडों को आधुनिक बनाया जाए। उन्होंने स्टार्टअप को इकोसिस्टम से जोड़ने के लिए टेक्निकल यूनिवर्सिटी में ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद) के लिए भी स्पेस देने के निर्देश दिए। इससे छात्रों को इनोवेशन के लिए प्रेरणा मिलेगी और राज्य का विकास भी होगा।
प्रदेश में इनोवेशन को प्रोत्साहन
सीएम ने इसके अलावा राज्य सरकार और इंवेस्टमेंट मैनेजर के अंशदान को बराबर करने पर विचार करने का सुझाव दिया। दो साल पहले 400 करोड़ के अंशदान को स्वीकृति दी गई थी, जबकि इंवेस्टमेंट मैनेजर को 1200 से 3600 करोड़ का अंशदान करना था। सीएम योगी ने कहा कि यदि दोनों के अंशदान बराबर होते हैं, तो प्रदेश में इनोवेशन को प्रोत्साहन मिलेगा और छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर अवसर मिलेगा।
Also Read
2 Jan 2025 06:53 PM
मानसरोवर कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बृहस्पतिवार को व्हाइट ईगल एफसी और ब्रायन एफसी के बीच हुआ। लामार्टिनियर पोलो ग्राउंड में हुए इस रोमांचक मुकाबले में ब्रायन एफसी ने 1-0 से जीत हासिल की। और पढ़ें