मोची की दुकान में राहुल गांधी : सुल्तानपुर में कार रुकवाकर उतरे, चेतराम से पूछा- जूते कैसे बनाते हो

सुल्तानपुर में कार रुकवाकर उतरे, चेतराम से पूछा- जूते कैसे बनाते हो
UPT | RAHUL GANDHI

Jul 26, 2024 15:50

मानहानि केस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुल्तानपुर कोर्ट पहुंचे थे। लखनऊ लौटते वक़्त राहुल ने सुल्तानपुर में अचानक मोची की दुकान पर अपना काफिला रुकवा लिया और गाड़ी से नीचे उतर कर...

Jul 26, 2024 15:50

Sultanpur News : मानहानि केस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी  सुल्तानपुर कोर्ट पहुंचे थे। लखनऊ लौटते वक़्त राहुल ने सुल्तानपुर में अचानक मोची की दुकान पर अपना काफिला रुकवा लिया और गाड़ी से नीचे उतर कर मोची चेतराम की दुकान पर गए। मोची से बात करते हुए राहुल गांधी ने पूछा- जूते कैसे बनाते हैं, भरण-पोषण कैसे  चलता है। कुछ मिनट बातचीत की। सेल्फी ली। मोची जिस जूते को सिल रहे थे, उसे छूकर देखा और फिर वहां से निकल गए। 
 मैं निर्दोष हूं - राहुल गांधी
बता दें गृहमंत्री अमित शाह की मानहानि केस में राहुल गांधी शुक्रवार को सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट में पेश हुए। यहां उन्होंने बयान दर्ज कराए। जज से कहा- मैं निर्दोष हूं। मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई है। मैं सारे आरोपों से इनकार करता हूं। मेरी और मेरी पार्टी की छवि धूमिल करने के लिए आरोप लगाए गए हैं। 
2018 का है मामला
साल 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने कहा था- अमित शाह हत्या के आरोपी हैं। इसी बयान के खिलाफ सुल्तानपुर में बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने मानहानि का केस दर्ज कराया था। इसी मामले में आज सुनवाई हुई। पहले भी कई सुनवाई हुई मगर कोर्ट ने राहुल गांधी से व्यक्तिगत तौर पर हाजिर होने को कहा था। 

Also Read

आठवीं तक के स्कूल 18 जनवरी तक बंद, डीएम ने जारी किया आदेश

15 Jan 2025 06:14 PM

अयोध्या अयोध्या में कड़ाके की ठंड : आठवीं तक के स्कूल 18 जनवरी तक बंद, डीएम ने जारी किया आदेश

अयोध्या में कड़ाके की ठंड के चलते जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने स्कूलों के संचालन को लेकर एक अहम आदेश जारी किया है। नए आदेश के अनुसार, जिले में कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड विद्यालय 18 जनवरी तक पूरी तरह से बंद रहेंगे... और पढ़ें