राहुल गांधी मानहानि मामला : विशेष न्यायाधीश के अवकाश के चलते टली सुनवाई, जानें क्या दी गई अगली तारीख

विशेष न्यायाधीश के अवकाश के चलते टली सुनवाई, जानें क्या दी गई अगली तारीख
UPT | राहुल गांधी

Dec 16, 2024 18:25

रायबरेली से सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मानहानि मामले में सोमवार को एक बार फिर सुनवाई टल गई। यह सुनवाई सुल्तानपुर के MP MLA विशेष कोर्ट में होनी थी...

Dec 16, 2024 18:25

Sultanpur News : रायबरेली से सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मानहानि मामले में सोमवार को एक बार फिर सुनवाई टल गई। यह सुनवाई सुल्तानपुर के MP MLA विशेष कोर्ट में होनी थी, लेकिन विशेष न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण मामले की सुनवाई को टाल दिया गया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 2 जनवरी 2025 को होगी।

इस मामले में होनी है सुनवाई
दरअसल, यह मामला 2018 में कोतवाली देहात के हनुमानगंज निवासी और भाजपा नेता विजय मिश्रा द्वारा दर्ज किए गए मानहानि परिवाद से जुड़ा है। विजय मिश्रा ने आरोप लगाया था कि कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिससे उनकी भावनाएं आहत हुईं। इस मामले में पांच साल तक सुनवाई चली, लेकिन जब राहुल गांधी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए, तो दिसंबर 2023 में तत्कालीन जज ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर उन्हें तलब किया। इसके बाद फरवरी 2024 में राहुल गांधी ने कोर्ट में सरेंडर किया।



25-25 हजार के मुचलके पर मिली जमानत
इसके बाद, राहुल गांधी ने 26 जुलाई को कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया। विशेष मजिस्ट्रेट ने उन्हें 25-25 हजार के दो मुचलके पर जमानत दे दी थी। कोर्ट में दर्जनों तारीखों के बाद राहुल गांधी ने कोर्ट में अपनी सफाई पेश की और खुद को निर्दोष बताया। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ यह सब राजनीतिक साजिश है। इसके बाद कोर्ट ने वादी को साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

लगातार टल रही सुनवाई
अगली सुनवाई में वादी के अस्वस्थ होने के कारण मामला फिर टल गया। 12 अगस्त को सुनवाई की तारीख थी, लेकिन कोर्ट के जज के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई नहीं हो पाई। इसके बाद 23 अगस्त को सुनवाई टल गई, क्योंकि वादी के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनका मुवक्किल अस्वस्थ है। इसके बाद कोर्ट ने 5 सितंबर को अगली तारीख निर्धारित की।

राहुल गांधी के वकील ने किए तीखे सवाल
19 सितंबर को सुनवाई के दौरान वादी के अधिवक्ता ने मुकदमे में व्यस्तता के चलते और समय की मांग की। इसके बाद 21 सितंबर को सुनवाई हुई, लेकिन इस दिन बार एसोसिएशन के मेडिकल कैम्प के कारण सुनवाई नहीं हो पाई। कोर्ट ने फिर 1 अक्टूबर को सुनवाई की अगली तारीख निर्धारित की, लेकिन एक बार फिर वादी के अस्वस्थ होने के कारण तारीख को टाल दिया गया। कोर्ट ने 9 अक्टूबर को सुनवाई की तिथि तय की थी, जहां राहुल गांधी के अधिवक्ता ने वादी से तीखे सवाल किए थे और वादी ने साक्ष्य भी प्रस्तुत किए थे।

विशेष अधिवक्ता अवकाश पर रहे
इसके बाद 17 अक्टूबर को फिर से विशेष कोर्ट के जज के अवकाश पर जाने के कारण सुनवाई टल गई। कोर्ट ने 31 अक्टूबर को अगली तारीख तय की थी, लेकिन दीपावली के अवकाश के कारण सुनवाई नहीं हो पाई। फिर 5 नवंबर को तारीख निर्धारित की गई, लेकिन इस बार भी सुनवाई इसलिए नहीं हो सकी, क्योंकि विशेष कोर्ट के जज फिर से अवकाश पर थे। इसके बाद 23 नवंबर को भी सुनवाई टल गई, क्योंकि दीवानी कोर्ट में विधिक कार्यशाला का आयोजन था। फिर से 4 दिसंबर और 16 दिसंबर को सुनवाई के लिए तारीख निर्धारित की गई।

ये भी पढ़ें- SC में आजम खान की जमानत याचिका पर सुनवाई : कोर्ट ने यूपी सरकार को भेजा नोटिस, 4 हफ्ते में मांगा जवाब

Also Read

महानगर के चार मंडल अध्यक्षों के लिए 58 कार्यकताओं ने किया नामांकन

16 Dec 2024 06:17 PM

अयोध्या अयोध्या में भाजपा संगठनात्मक चुनाव : महानगर के चार मंडल अध्यक्षों के लिए 58 कार्यकताओं ने किया नामांकन

भारतीय जनता पार्टी महानगर के मंडलों अध्यक्षों के लिए सोमवार को नामांकन किया गया है। मंडल अध्यक्ष चुनाव में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की। और पढ़ें