दुबग्गा में हाल ही में गैस रीफिलिंग के दौरान हुए विस्फोट ने पूरे प्रशासन को हिला कर रख दिया है। हादसे के बाद पुलिस-प्रशासन की अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है।
आपूर्ति विभाग ने तेलीबाग में अवैध गैस रीफिलिंग पकड़ी : मकान से 11 घरेलू सिलेंडर जब्त, आरोपी फरार
Dec 16, 2024 21:03
Dec 16, 2024 21:03
पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई
टीम में शामिल क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि छापेमारी की सूचना मिलते ही अवैध रीफिलिंग करने वाला राहुल कुमार साहनी मौके से फरार हो गया। अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गैस सिलेंडर व अन्य सामान हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की ऊषा गैस सर्विस की सुपुर्दगी में दिए गए। छापेमारी के दौरान क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, श्रद्धा श्रीवास्तव, चक्रपाणि मिश्रा, अशोक चौरसिया सहित पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
अवैध गैस रिफिलिंग का बढ़ता खतरा
लखनऊ और उसके आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से गैस रीफिलिंग का अवैध कारोबार चल रहा है। जिसे रोकने के लिए प्रशासन की कई कोशिशें विफल हो चुकी हैं। दुबग्गा हादसे ने यह साबित कर दिया कि यह गतिविधियां केवल नागरिकों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे शहर की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा बन चुकी हैं।
Also Read
16 Dec 2024 10:43 PM
पल्लवी पटेल ने सोमवार को पॉलीटेक्निक संस्थानों में विभागाध्यक्ष के पदों पर पदोन्नति में अनियमितता का आरोप लगाकर इस पर चर्चा कराने की मांग की। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उनकी मांग को नियमों का हवाला देकर खारिज कर दिया। और पढ़ें