यूपी के सुल्तानपुर में बुधवार को एक अजब-गजब मामला सामने आया, जहां एक पुलिस इंस्पेक्टर (कोतवाल) खुद ही अपनी वर्दी फाड़ते नजर आए...
सुल्तानपुर में अजीबोगरीब वाकया : कांग्रेसियों से हुई इंस्पेक्टर की बहस, उसके बाद खुद फाड़ ली अपनी वर्दी, जानें पूरा मामला
Nov 13, 2024 19:10
Nov 13, 2024 19:10
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सुल्तानपुर में पुलिस इंस्पेक्टर (कोतवाल) खुद ही अपनी वर्दी फाड़ते नजर आए। इस घटना को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के कारण पुलिस की किरकिरी हो रही है और यह घटना चर्चा का विषय बन गई है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद, कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर पार्टी कार्यालय से जुलूस निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। कांग्रेसी कार्यकर्ता अपना ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में दाखिल होने लगे।
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गेट पर रोका
इस दौरान, गेट पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रेट परिसर में जाने से रोक लिया। इस पर नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट गेट के सामने सड़क पर बैठ गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस विरोध प्रदर्शन को शांत करने के लिए कोतवाली नगर के इंचार्ज इंस्पेक्टर नारद मुनि सिंह मौके पर पहुंचे, लेकिन इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच नोकझोंक शुरू हो गई।
इंस्पेक्टर और कांग्रेसियों के बीच विवाद बढ़ा
इंस्पेक्टर और कांग्रेसियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नारद मुनि सिंह गुस्से में आ गए और खुद अपनी वर्दी को अपने ही दोनों हाथों से फाड़ डाला। इस पूरी घटना का वीडियो किसी राह चलते व्यक्ति ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में कोतवाली नगर के इंस्पेक्टर को कांग्रेसियों को "देख लेने" की धमकी देते हुए अपनी वर्दी फाड़ते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस की चौतरफा किरकिरी शुरू हो गई है।
मौके पर पहुंचे एसडीएम
मामले की जानकारी लगते ही एसडीएम सदर और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद कांग्रेसियों को समझा-बुझाकर धरना-प्रदर्शन को शांत किया। इसके बाद, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्य राजस्व अधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा और वापस लौट गए। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में विधिक कार्रवाई करने की बात जरूर कही है।
Also Read
21 Nov 2024 07:36 PM
आवास एवं विकास परिषद की माझा के गांवों में चलाई जा रही प्रथम योजना एवं पूरक योजना का अधिग्रहण पूरी तरह से अवैधानिक, अनैतिक और अलोकतांत्रिक है... और पढ़ें