अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर चलने वाली मनवर-संगम एक्सप्रेस में 31 अगस्त से 2 सितंबर तक दो अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। यह कदम 30 और 31 अगस्त को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उठाया गया है...
यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा : तीन दिनों के लिए मनवर-संगम एक्सप्रेस में बढ़ाए जाएंगे दो अतिरिक्त कोच, अभ्यर्थियों को मिलेगी सुविधा
Aug 25, 2024 18:37
Aug 25, 2024 18:37
- मनवर-संगम एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे
- ट्रेन की क्षमता 16 से बढ़कर 18 कोच हो जाएगी
- इसका उद्देश्य अभ्यर्थियों को यात्रा में होने वाली असुविधा से बचाना है
दूरदराज से आने वाले अभ्यार्थियों को मिलेगी राहत
बता दें कि यह विशेष व्यवस्था प्रयागराज से बस्ती तक चलने वाली मनवर-संगम एक्सप्रेस के दोनों दिशाओं (अप और डाउन) में लागू की जाएगी। रेलवे के इस निर्णय का उद्देश्य परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को यात्रा में होने वाली असुविधा से बचाना है। यह कदम विशेष रूप से उन अभ्यर्थियों के लिए राहतदायक होगा जो दूरदराज के क्षेत्रों से परीक्षा देने आ रहे हैं।
तीन दिनों तक रहेगी व्यवस्था
लखनऊ रेल मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने स्पष्ट किया है कि यह व्यवस्था केवल तीन दिनों के लिए है। उन्होंने यह भी बताया कि अतिरिक्त कोच जोड़े जाने के बावजूद ट्रेन के आगमन और प्रस्थान समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह सुनिश्चित करेगा कि अभ्यर्थियों को अधिक सीटें मिलें, साथ ही वे समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
ये भी पढ़ें - यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा : ट्रेन का इंजन फेल होने से परीक्षार्थियों को हुई परेशानी, पुलिस की सूझबूझ से मिला समाधान
Also Read
21 Nov 2024 07:36 PM
आवास एवं विकास परिषद की माझा के गांवों में चलाई जा रही प्रथम योजना एवं पूरक योजना का अधिग्रहण पूरी तरह से अवैधानिक, अनैतिक और अलोकतांत्रिक है... और पढ़ें