अच्छी सड़कों के निर्माण से वाहनों की रफ्तार तेज हो गई है, जिससे दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। सोमवार को जिले के दो थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक छात्रा और एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम भेज दिया है।
सड़क दुर्घटना में छात्रा और युवक की मौत : तेज रफ्तार ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आए दो वाहन, दोनों ने मौके पर तोड़ा दम
Dec 16, 2024 16:53
Dec 16, 2024 16:53
- अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर ट्रक ने स्कूटी सवार छात्रा को मारी टक्कर
- रूदौली क्षेत्र के कूढ़ा सादात के पास हुई दुर्घटना में दम्पति घायल, युवक की मौत
Ayodhya News : अच्छी सड़कों के बनने से वाहनों की रफ्तार तेज हो गई है, जिससे हर दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। सोमवार को भी जिले के दो थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में छात्रा समेत युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेजा दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार छात्रा को टक्कर मार दी, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पूराकलंदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
अयोध्या मंदिर दर्शन करने गई थी छात्रा, घर वापस लौटते समय हादसा
पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कछौली गांव निवासी धर्मपाल निषाद की पुत्री सविता निषाद (20) बीए की छात्रा थी। अयोध्या मंदिर दर्शन करने गई थी। घर कछौली गांव जा रही थी। मसौधा बाजार में पहुंचते ही चीनी मिल गेट नंबर-2 के सामने प्रयागराज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे मौत हो गई। घटना के बाबत प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
रुदौली क्षेत्र के कूढ़ा सादात में दम्पत्ति की बाइक में लगी ट्रैक्टर ट्रॉली की ठोकर
दूसरी घटना कोतवाली रूदौली क्षेत्र के कूढ़ा सादात के पास की है जहां बाइक सवार पति पत्नी को ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मदद में पहुंचे लोगों ने इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने शिव शंकर को मृत घोषित कर दिया। वहीं पत्नी सीतापति की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय भेज दिया। बताया जा रहा कि
गेरोढ़ा गांव निवासी शिव शंकर अपनी पत्नी सीतापती को मोटर साइकिल से लेकर भेलसर दवा लेने जा रहे थे, जैसे ही कूढ़ा सादात गांव के पास पहुंचे थे।अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राला ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी।
मौके पर मौत
टक्कर इतना जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे पति शिव शंकर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस चौकी प्रभारी भेलसर मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया।
ये भी पढ़े : यूपी पुलिस भर्ती पर नया अपडेट : कांस्टेबल परीक्षा का डीवी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Also Read
16 Dec 2024 09:10 PM
प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में सोमवार को जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा पहुंचे। यहां उन्होंने हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में दर्शन-पूजन... और पढ़ें