Ayodhya News : महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराई, एक की मौत, 5 लोग गंभीर रूप से घायल

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराई, एक की मौत, 5 लोग गंभीर रूप से घायल
UPT | घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज।

Jan 20, 2025 19:21

प्रयागराज हाईवे पर सोमवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में जा टकराई। हादसे में महाराष्ट्र निवासी एक श्रद्धालु की मौत हो गई।

Jan 20, 2025 19:21

Short Highlights
  • पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पिपरी टोल प्लाजा के पास झपकी आने से हुआ हादसा
  • महाराष्ट्र के श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के बाद आ रहे थे अयोध्या

Ayodhya News : अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर सोमवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में जा टकराई। हादसे में महाराष्ट्र निवासी एक श्रद्धालु की मौत हुई है जबकि पांच घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पिपरी टोल प्लाजा के पास हुई है।

रविवार की रात दर्शन पूजन के लिए अयोध्या धाम आ रहे थे 
मिली जानकारी के मुताबिक धार्मिक पर्यटन पर एक स्कॉर्पियो से निकले महाराष्ट्र निवासी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान दान के बाद रविवार की रात दर्शन पूजन के लिए अयोध्या धाम आ रहे थे। सोमवार की भोर लगभग 5:00 बजे स्कॉर्पियो के चालक को नींद आने के चलते वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में जा टकराया। हादसे की जानकारी के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से राष्ट्रीय राजमार्ग की एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजवाया गया। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक श्रद्धालु कृष्णा गौतम (33 ) पुत्र मोहनलाल गौतम निवासी ग्राम तिरोड थाना तिरोड जनपद गोंडिया महाराष्ट्र को मृत घोषित कर दिया गया।

इन श्रद्धालुओं को आई है गम्भीर चोटें 
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में हुए घायलों में ओमप्रकाश श्रीधर (45) वर्षीय पुत्र अज्ञात निवासी इकौड़ी थाना गंजाझरी जिला गोंडिया महाराष्ट्र, नरेंद्र शिवचरन ( 35) पुत्र शिवचरन तुरकर निवासी ग्राम अरजुनी थाना रावलबाड़ी जिला गोंडिया, महेंद्र थाकरे (45) पुत्र टुकड़ू दास निवासी बेरदीपार थाना गंजाझरी जिला गोंडिया, अनिल नामाजी फंटिंग (35) पुत्र नामा जी निवासी गरादो थाना तिरोड़ा जिला गोडिंया और कमल नारायन ( 34 ) पुत्र नारायन रावत निवासी तिलक वार्ड थाना तिरोड़ा जिला गोंडिया हैं। इन सभी को इलाज के लिए भर्ती किया गया है। इनको लाने वाले स्कॉर्पियो वाहन के चालक ओमकार मगोजी ( 40) पुत्र महगू निवासी गोंडिया का प्राथमिक उपचार किया गया है। चौकी प्रभारी भादरसा कमलेश साहनी का कहना है कि हादसे की सूचना परिवार वालों को भेजी गई है। घायलों का इलाज और मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Also Read