मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है, हालांकि पहले दिन नामांकन स्थल पर सन्नाटा देखा गया...
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव : पहले दिन सन्नाटे में रहा नामांकन केंद्र, 4 प्रत्याशियों ने खरीदे पर्चे
Jan 10, 2025 18:59
Jan 10, 2025 18:59
Ayodhya News : मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है, हालांकि पहले दिन नामांकन स्थल पर सन्नाटा देखा गया। आरओ और एआरओ प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे। इस दिन 04 प्रत्याशियों ने पर्चे खरीदे, लेकिन नामांकन समय समाप्त होने तक कोई प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सका। उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 17 जनवरी 2025 तक चलेगी और अंतिम तिथि तक नामांकन कराए जा सकते हैं।
खरमास के चलते 13 जनवरी तक प्रभावित रहेगा नामांकन
खरमास के कारण इस समय नामांकन प्रक्रिया पर असर पड़ा है। हिंदू धर्म के अनुसार खरमास में शुभ कार्यों को टाला जाता है, जिसके कारण प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करने की संभावना 13 जनवरी तक कम है। खासकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया जा सका है। हालांकि, कलेक्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस कप्तान राजकरण नैयर और उनकी टीम सतर्क दिखी और नामांकन स्थल की सुरक्षा का जायजा लिया।
डोर-टू-डोर लगे हैं पार्टियों के समर्थक
समाजवादी पार्टी के सांसद पुत्र और मिल्कीपुर से सपा प्रत्याशी के समर्थक इस समय डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। वहीं, भाजपा के संभावित प्रत्याशियों की ओर से जनसंपर्क अभियान जरूर चल रहा है, लेकिन प्रत्याशी के नाम की घोषणा न होने से यह अभियान धीमा है। भाजपा से संभावित प्रत्याशी के रूप में बाबा गोरखनाथ, चन्द्रकेश रावत, चन्द्रभानु पासवान, ऊषा रावत और रामू प्रियदर्शी के नाम चर्चा में हैं। इन नामों को लेकर मतदाताओं में कयासबाजी चल रही है।