Ayodhya News : कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण, व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश

कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण, व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश
UPT | व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश

Dec 10, 2024 20:17

डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में एनईपी स्नातक सेमेस्टर परीक्षा जारी है। इस परीक्षा में तीन पालियों में कुल 66103 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें से 2528 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Dec 10, 2024 20:17

Ayodhya News : डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में एनईपी स्नातक सेमेस्टर परीक्षा जारी है। इस परीक्षा में तीन पालियों में कुल 66103 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें से 2528 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मंगलवार को कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने विश्वविद्यालय के तीन प्रमुख परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और परीक्षा की व्यवस्था का जायजा लिया।

तीन प्रमुख परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण
कुलपति प्रो. गोयल ने कुवंरि चन्द्रावती महाविद्यालय मुमताज नगर, माॅ वैष्णो देवी महाविद्यालय और चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय अयोध्या के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने इन केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के संचालन की स्थिति की भी जांच की। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने कुवंरि चन्द्रावती महाविद्यालय और माॅ वैष्णो देवी महाविद्यालय के परीक्षा कक्षों में पर्याप्त रोशनी की कमी को लेकर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।



सीसीटीवी कैमरों और परीक्षा कक्षों में रोशनी की स्थिति का जायजा लिया
कुलपति ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं उचित और व्यवस्थित होनी चाहिए ताकि छात्रों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आगामी दिनों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और सभी केंद्रों पर व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रहे।

2528 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे
मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि स्नातक सेमेस्टर परीक्षा के दौरान सचलदल द्वारा भी विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में 58941 परीक्षार्थियों में से 2380 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, वहीं द्वितीय पाली में 7113 और तृतीय पाली में 49 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसके बावजूद परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

Also Read

उसे कहीं और मारकर लटकाया गया है, मामले की पूरी जांच होनी चाहिए

18 Dec 2024 01:32 PM

अयोध्या एसएसपी साहब! मेरा बेटा फांसी लगाकर आत्महत्या नहीं कर सकता : उसे कहीं और मारकर लटकाया गया है, मामले की पूरी जांच होनी चाहिए

एसएसपी से मिलकर बेटे की मौत पर न्याय की गुहार लगाई गई। न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी दी गई। पीड़ित पिता ओमप्रकाश ने कहा - मेरे बेटे को दूसरी जगह मारकर फांसी पर लटकाया गया, आत्महत्या की झूठी कहानी गढ़ी गई है। और पढ़ें