कानपुर में मेट्रो परियोजना का विस्तार कार्य तेजी से चल रहा है। इस विस्तार के तहत शहर के दो प्रमुख रूटों पर मेट्रो स्टेशनों और एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है...
बदलता उत्तर प्रदेश : कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो का विस्तार, 14 नए स्टेशन खोलने की तैयारी
Dec 18, 2024 16:52
Dec 18, 2024 16:52
इन स्टेशनों के बीच चलाई जाएगी मेट्रो
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब 14 स्टेशनों तक नेटवर्क में वृद्धि होगी। इसमें 15 किलोमीटर का विस्तार होगा, जिसमें ऊंचाई और भूमिगत दोनों भाग शामिल हैं। विस्तारित नए ट्रैक का उद्घाटन 7 जनवरी को किया जाएगा, जो कानपुर के शहरी सुधार में काफी महत्वपूर्ण पहल है। साथ ही बता दें कि चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक ट्रायल रन किया गया, जो कि सफल रहा।
इन इलाकों में होंगे ऑरेंज लाइन स्टेशन
कानपुर के जिन इलाकों में ऑरेंज लाइन स्टेशन बनाए जाएंगे, उनमें मेट्रो कानपुर आईआईटी, कल्याणपुर, एसपीएम अस्पताल, विश्वविद्यालय, गुरुदेव चौराहा, गीतानगर, रावतपुर, एलएलआर अस्पताल (हैलट) और मोतीझील स्टेशन शामिल हैं। हालांकि, अभी चुन्नीगंज, नवीन बाजार, बड़ा चौराहा, नयागंज, कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन, झकरकटी बस टर्मिनल, ट्रांसपोर्ट नगर, बारादेवी, किदवई नगर, वसंत विहार, बौद्ध नगर और नौबस्ता के बीच निर्माण कार्य चल रहा है।
कानपुर नौबस्ता मेट्रो रूट
कानपुर मेट्रो के विकास से शहरवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। जानकारी के अनुसार, वर्तमान में लगभग 24 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर-1 में आईआईटी कानपुर से नौबस्ता के अंतर्गत मेट्रो की सेवाएं, आईआईटी से मोतीझील के पहले 9 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर पर जारी हैं। जहां, आईआईटी से मोतीझील तक आने में लगभग 15 मिनट का समय लगता है। वहीं अब ऐसा बताया जा रहा है कि आईआईटी से सेंट्रल तक आने में लगभग 25 से 30 मिनट तक समय लग सकता है।
ऑरेंज लाइन मेट्रो का रूट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑरेंज लाइन मेट्रो को मोतीझील से चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा और नयागंज स्टेशन तक पटरियों के बीच गैपिंग, ट्रैक पर पॉवर सप्लाई, स्टेशन प्लेटफार्म गैप आदि को बारीकी से परखा गया है। वहीं, नयागंज और कानपुर सेंट्रल के बीच 1.5 किलोमीटर के खंड पर ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो गया है। संचालन के लिए सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली जल्द ही स्थापित होगी।
कानपुर ब्लू लाइन मेट्रो
कानपुर ब्लू लाइन मेट्रो ट्रैक का निर्माण कार्य चल रहा है। बताया जा रहा है कि नए साल 2025 में इस रूट पर भी मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। मेट्रो का यह कॉरिडोर 8.9 किमी लंबा है, जो चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय से बर्रा-8 तक बनाया जा रहा है। इस रूट पर कुल 8 स्टेशन बनाए जाएंगे। इन 8 स्टेशनों में से रावतपुर में ऑरेंज लाइन के बीच ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज किया जाएगा। इस कॉरिडोर पर कृषि विश्वविद्यालय, रावतपुर (ऑरेंज लाइन के लिए इंटरचेंज स्टेशन), काकादेव, डबल पुलिया, विजय नगर, शास्त्री चौक, बर्रा-7 और बर्रा-8 तक मेट्रो रूट का भूमिगत और एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन शामिल हैं।
यात्रियों को किराए में मिलेगी इतनी छूट
ऑरेंज लाइन मेट्रो रूट पर यात्री 40 रुपये का टिकट लेकर आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक 25 मिनट में पहुंच सकेंगे। सवारियों को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने पर यात्रियों के लिए किराए में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस प्रक्रिया से मेट्रो से यात्रा करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
ये भी पढ़ें- जस्टिस शेखर यादव के बचाव में उतरा VHP : मिलिंद परांडे बोले- उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा...
Also Read
18 Dec 2024 06:46 PM
कानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के उर्सला अस्पताल में कल देर रात एक गोली चलने का मामला सामने आया है। गोली चलने के दौरान गोली आईसीयू के गेट में छेद करते हुए निकल गई। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। और पढ़ें