advertisements
advertisements

रामनगरी में उपराष्ट्रपति : जगदीप धनखड़ बोले-श्रीरामलला के दर्शन कर धन्य हो गया, मन भावविभोर है

जगदीप धनखड़ बोले-श्रीरामलला के दर्शन कर धन्य हो गया, मन भावविभोर है
UPT | उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे।

May 10, 2024 21:03

शुक्रवार को उपराष्ट्रपति का विशेष विमान अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरा। जहां जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, एडीजी जोन अमरेंद्र सिंह सेंगर, कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार, डीएम नितीश कुमार ने उनका स्वागत किया।

May 10, 2024 21:03

Short Highlights
  • यह भव्य मंदिर, भक्ति और अध्यात्म की गौरवशाली विरासत का जीता-जागता प्रतीक है : उपराष्ट्रपति
  • उपराष्ट्रपति सपरिवार हनुमान गढ़ी में दर्शन और पतित पावनि सरयू की उतारी आरती
Ayodhya News (अरुण पाठक) : देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को रामलला का दर्शन करने सपरिवार रामनगरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम के बाल स्वरूप की दिव्य झलक पाकर अभिभूत हूं! ऊर्जस्वित हूं। मन भाव विभोर है। यह भव्य मंदिर, भक्ति और अध्यात्म की गौरवशाली विरासत का जीता-जागता प्रतीक है। आज जब हमारा देश एक विकसित राष्ट्र बनने की ओर दृढ़ता से अग्रसर है, ऐसे में प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद इस भारत भूमि पर बना रहे, यही प्रार्थना है। 

शुक्रवार को उपराष्ट्रपति का विशेष विमान अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरा। जहां जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, एडीजी जोन अमरेंद्र सिंह सेंगर, कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार, डीएम नितीश कुमार ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कार से सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे जहां पर हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी बाबा हेमंत दास ने उन्हें बजरंगबली का दर्शन-पूजन व आरती कराई। यहां दर्शन-पूजन के बाद राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे। राम जन्मभूमि में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। जहां पर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा, गोपाल जी, पुजारी सत्येंद्र दास ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। अगले चरण में मंदिर परिसर में स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में मंदिर निर्माण संबंधी प्रस्तुतिकरण का अवलोकन किया। इसके बाद कुबेर टीला पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर दर्शन-पूजन किया। वहां पर स्थापित जटायु स्टेचू का अवलोकन किया।

इसके बाद सरयू आरती स्थल नयाघाट पर पहुंचकर आरती में शामिल हुए। जहां उन्होंने सरयू माता की आरती उतारी। अक्षय तृतीया के मौके पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में भी शामिल हुए। फिलहाल करीब 4 घंटा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अयोध्या में मौजूद रहे। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आगमन से पूर्व एडीजी जोन अमरेंद्र सिंह सेंगर अयोध्या पहुंचे थे। उपराष्ट्रपति के अयोध्या आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सरयू आरती स्थल का भी निरीक्षण किया। 

Also Read

फर्स्ट डिवीजन के करीब पहुंचा जिला, कड़े मुकाबले के बीच 59.13 फीसदी हुआ मतदान

20 May 2024 09:07 PM

अयोध्या फैजाबाद लोकसभा चुनाव-2024 : फर्स्ट डिवीजन के करीब पहुंचा जिला, कड़े मुकाबले के बीच 59.13 फीसदी हुआ मतदान

फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में रुदौली, मिल्कीपुर, बीकापुर, अयोध्या सदर विधानसभा क्षेत्र में 1927359 मतदाता रजिस्टर्ड हैं। जिनके  लिए 1597 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जबकि बाराबंकी जनपद की विधानसभा क्षेत्र दरियाबाद भी फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में आता है। और पढ़ें