Azamgarh News : नहर विभाग की लापरवाही से किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल हुई जलमग्न, सरकार से मुआवजे की मांग

नहर विभाग की लापरवाही से किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल हुई जलमग्न, सरकार से मुआवजे की मांग
UPT | जलमग्न हुए किसानों के खेत।

Dec 24, 2024 00:48

शारदा सहायक खंड 32 नहर फरिहा के पास कट जाने से क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ किसानों के गेहूं की बुवाई की गई खेत जलमग्न हो गई। जिससे किसान काफी चिंतित है...

Dec 24, 2024 00:48

Azamgarh News : शारदा सहायक खंड 32 नहर फरिहा के पास कट जाने से क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ किसानों के गेहूं की बुवाई की गई खेत जलमग्न हो गई। जिससे किसान काफी चिंतित है। किसानों व समाजसेवियों के काफी प्रयास के बाद नहर विभाग जगा। इसके बाद कटी हुई नहर को बांधा गया।



अधिक पानी छोड़ दिए जाने के कारण ओवरलोडिंग
बताते चलें कि शारदा सहायक खंड 32 नहर फरिहा के पास सोमवार की रात्रि में कट गई। सुबह भोर में लोगों को जैसे ही जानकारी मिली लोगों ने नहर विभाग को सूचना दिया। नहर विभाग के सींचपाल ने मौके पर पहुंचकर विभाग को पूरी घटना को अवगत कराया। जिस पर ठेकेदार द्वारा जेसीबी मंगवाकर नहर के बंधे को बंधवाया गया। इस संबंध में नहर विभाग के जेई अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि नहर में अधिक पानी छोड़ दिए जाने के कारण ओवरलोडिंग हो गई। जिसके वजह से सरायमीर से लेकर फरिहा तक कई स्थानों पर नहर कट गई। सूचना पर नहर को बांध दिया गया है। क्षेत्र के किसान गुड्डू, तैयब, मदन, रामलगन विश्वकर्मा ने बताया कि गेहूं की बुवाई जल्द ही हुई थी। पानी लग जाने के कारण बोया हुआ गेहूं सड़ जाएगा जिस कारण फिर से बुवाई करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ को लेकर सुल्तानपुर में रिंग रेल का संचालन : प्रयागराज-अयोध्या के बीच चलेगी ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत

नहर कटने की सूचना पर फरिहा पहुंचे पूर्व सांसद
पूर्व सांसद डॉक्टर बलिराम ने नहर कटने की सूचना पर फरिहा पहुंचे और किसानों के जलमग्न हुई गेहूं की फसलों को देखा, जिस पर उन्होंने उप जिलाधिकारी निजामाबाद एवं जिलाधिकारी से बात कर क्षेत्र के सैकड़ों किसानों के हजारों एकड़ भूमि पर फसल गेहूँ की फसल जो बोई गई थी, नुकसान होने पर मुआवजा दिलाने की मांग किया।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ की तैयारियों का युद्धस्तर पर संचालन : सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश, कहा-सभी कार्यों को 30 दिसंबर तक पूरा करें 

Also Read

थाने में घुसकर सिपाही और होमगार्ड पर किया हमला, मचा हड़कंप

24 Dec 2024 09:23 PM

आजमगढ़ आजमगढ़ में सियार का आतंक! : थाने में घुसकर सिपाही और होमगार्ड पर किया हमला, मचा हड़कंप

आजमगढ़ में सियार के आतंक से लोगों में डर बना हुआ है। गंभीरपुर थाना क्षेत्र में सियार का आतंक किस कदर है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते... और पढ़ें