आजमगढ़ में प्रशासन बेखबर : छठ पूजा की वेदियों पर 501 रुपये की वसूली, डीएम बोले - नहीं है जानकारी...

छठ पूजा की वेदियों पर 501 रुपये की वसूली, डीएम बोले - नहीं है जानकारी...
UPT | छठ पूजा की वेदियों पर हो रही वसूली

Nov 07, 2024 19:46

छठ पूजा के पवित्र अवसर पर जिले में वेदियों के निर्माण और उनके लिए शुल्क वसूली का मामला सामने आया है। स्थानीय श्रद्धालुओं के अनुसार छठ पूजा के लिए...

Nov 07, 2024 19:46

Azamgarh News : छठ पूजा के पवित्र अवसर पर जिले में वेदियों के निर्माण और उनके लिए शुल्क वसूली का मामला सामने आया है। स्थानीय श्रद्धालुओं के अनुसार छठ पूजा के लिए 501 रुपये प्रति वेदी की दर से वसूली की जा रही है और यह सब जिला प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है। 

जिले में 784 स्थान छठ पूजा के लिए किए चिह्नत
पूरे जिले में 784 स्थानों को छठ पूजा के लिए चिह्नित किया गया है। इनमें से सिर्फ नगर पालिका क्षेत्र के प्रमुख घाटों, जैसे गौरीशंकर घाट, दलाल घाट, कदम घाट, गोलाघाट, एकलव्य घाट पर ही करीब 200 से 300 वेदियां बनाई जा रही हैं। प्रत्येक वेदी पर 10-12 श्रद्धालु एक साथ पूजा-अर्चना करते हैं। श्रद्धालुओं का आरोप है कि वेदियों के लिए अनिवार्य रूप से 501 रुपये की वसूली की जा रही है और हर वेदी पर उनके नाम की पर्ची भी लगाई जा रही है।

डीएम ने किया निरीक्षण, फिर भी बनीं रहीं वेदियां
हाल ही में शहर के गौरीशंकर घाट का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम नवनीत सिंह चहल से जब इस वसूली के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह की किसी भी शुल्क वसूली की जानकारी नहीं है और इसकी जांच की जाएगी। हालांकि डीएम और अन्य अधिकारी घाटों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। इसके बावजूद 501 रुपये में वेदियों की यह बिक्री बेधड़क जारी रही।



स्थानीय समितियों का दावा
वेदियों का निर्माण करवा रहे आयोजकों का कहना है कि घाटों की सफाई, लाइटिंग और अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च को पूरा करने के लिए यह शुल्क लिया जाता है। गौरीशंकर घाट पर पूजा वेदियों का निर्माण करवा रहे मुंशी निषाद ने बताया कि प्रति वेदी 500 रुपये का शुल्क पहले से ही तय है और जय मां भवानी समिति द्वारा इस राशि में वेदी के साथ श्रद्धालुओं को प्रसाद और टिफिन भी दिया जा रहा है। उनका कहना है कि एक बार इस पर रोक लगाने का प्रयास किया गया था, लेकिन अव्यवस्थाएं उत्पन्न हो गई थीं इसलिए यह शुल्क व्यवस्था फिर से लागू की गई।

वेदियां खरीदने वाले श्रद्धालुओं में नाराजगी
पूजा के लिए आए छठ व्रतियों ने बताया कि छठ पूजा के लिए दो वेदियां 1000 रुपये में खरीदी हैं, जिसकी रसीद भी दी गई है। उनके अनुसार वेदियों पर अनिवार्य शुल्क श्रद्धालुओं की आस्था और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने जैसा है। उन्होंने ने कहा कि पूजा के दौरान वे अपनी आस्था के अनुसार पूजा करेंगे, लेकिन इस प्रकार के शुल्क से असंतोष भी है। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस अवैध वसूली पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि छठ पूजा के लिए वेदियों पर शुल्क वसूलना अनुचित है और आस्था के इस पवित्र पर्व का व्यवसायीकरण नहीं किया जाना चाहिए। 

Also Read

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, 4 घायल

7 Nov 2024 09:19 PM

आजमगढ़ आजमगढ़ में छठ पूजा के दौरान हादसा : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, 4 घायल

आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी गांव में बुधवार रात छठ पूजा के लिए पंडाल और गेट बनाने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। और पढ़ें