आज़मगढ़ में युवती का शव तालाब में मिला : भाई ने हत्या की जताई आशंका

भाई ने हत्या की जताई आशंका
UPT | युवती का शव तालाब में मिला

Dec 16, 2024 19:28

आज़मगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के भोर्रा मकबूलपुर गांव के पास स्थित तालाब में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई...

Dec 16, 2024 19:28

Azamgarh News : आज़मगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के भोर्रा मकबूलपुर गांव के पास स्थित तालाब में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती के भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से इस मामले की उचित जांच की मांग की है।

चार दिसंबर को थी मृतका के भाई की शादी
मृतका की पहचान पूजा यादव  के रूप में हुई जो कंधरापुर थाना क्षेत्र के भोर्रा मकबूलपुर गांव की निवासी थी। पूजा के भाई राहुल के मुताबिक उनकी शादी 4 दिसंबर को हुई थी और घर पर मेहमानों का जमावड़ा था। शादी के बाद भी कुछ मेहमान राहुल के घर पर ही थे। राहुल ने बताया कि 8 दिसंबर की सुबह पूजा घर से लापता हो गई थी। पूजा के लापता होने के बाद परिजनों ने कंधरापुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और सोशल मीडिया के जरिए भी उसकी तलाश की थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला था।



घर से थोड़ी दूर तालाब में मिली लाश
राहुल ने बताया कि पूजा के घर से महज 300 मीटर दूर तालाब में उसकी लाश मिली। जैसे ही यह जानकारी परिजनों को मिली, वे मौके पर पहुंचे और देखते ही देखते भीड़ लग गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूजा दो भाइयों और दो बहनों में तीसरे नंबर पर थी। उसके भाई राहुल ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से मामले की गहराई से जांच की अपील की है।

Also Read

एसपी ग्रामीण ने किया निलंबित, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

16 Dec 2024 09:01 PM

आजमगढ़ आजमगढ़ में सब इंस्पेक्टर ने प्रोटोकॉल के विपरित नेताजी के सामने मारा सैल्यूट : एसपी ग्रामीण ने किया निलंबित, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

सब इंस्पेक्टर गोपाल मौर्य पर आरोप है कि सब इंस्पेक्टर ने कर्तव्य का पालन न करने के साथ ही प्रोटोकॉल के विपरित सैल्यूट किया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो गगन यादव ने भी अपने एक्स अकाउंट पर रील बना कर शेयर किया है। और पढ़ें