आजमगढ़ जिले के किसान सहकारी चीनी मिल के किसानों ने डीएपी खाद की कमी के कारण शुक्रवार को गोदाम के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने प्रबंध तंत्र के खिलाफ नारेबाजी भी की...
डीएपी खाद न मिलने से किसानों का प्रदर्शन : प्रबंधन पर लगाया आरोप- गोदाम पर हमेशा बंद रहता है ताला
Nov 08, 2024 19:07
Nov 08, 2024 19:07
मिल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
किसानों का कहना है कि चीनी मिल पर हमेशा ताला लटका रहता है, जिससे उन्हें अपनी समस्याओं का समाधान पाने में मुश्किलें आ रही हैं। किसान ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर धरना स्थल पर पहुंचे और मिल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद उनकी समस्याओं का हल नहीं निकला, जिससे निराश होकर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि अब उन्हें यही रास्ता उचित लगा, क्योंकि अधिकारियों द्वारा अनदेखी के कारण उनकी समस्याएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।
मिल प्रबंधक पर लगा आरोप
प्रदर्शन कर रहे किसान प्रहलाद यादव ने कहा कि जब भी किसान गोदाम पर डीएपी खाद लेने के लिए पहुंचते हैं, तो वहां ताला बंद मिलता है। उनका आरोप है कि गोदाम पर न तो कोई कर्मचारी मौजूद होता है और न ही इंचार्ज। इस स्थिति पर प्रबंधन तंत्र पूरी तरह से चुप है और किसी भी प्रकार का जवाब देने से बच रहा है। किसानों का कहना है कि इस लापरवाही के कारण उनकी समस्याएं और बढ़ गई हैं, लेकिन मिल प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
गन्ना अधिकारी ने दिया आश्वासन
किसानों के प्रदर्शन की सूचना मिलने के दो घंटे बाद गन्ना अधिकारी अमित कुमार चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही डीएपी खाद मंगवाकर उसका वितरण किया जाएगा, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने किसानों से कहा कि खाद की आपूर्ति जल्द ही सुनिश्चित की जाएगी। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान नहीं होता है, तो वे फिर से धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।