जनपद का माफिया कुंटू सिंह गिरोह के साथ अधिवक्ता का नाम जोड़ने पर दीवानी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
Azamgarh News : माफिया कुंटू सिंह का नाम अधिवक्ता के साथ जोड़ने पर वकीलों में उबाल, सड़क पर किया प्रदर्शन
Dec 17, 2024 23:22
Dec 17, 2024 23:22
Azamgarh News : जनपद का माफिया कुंटू सिंह गिरोह के साथ अधिवक्ता का नाम जोड़ने पर दीवानी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि सरकार अब ज्यादती कर रही है।
प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
आपको बता दें कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बरडीहा गांव निवासी सरफराज अहमद दीवानी के अधिवक्ता है। पुलिस द्वारा सरफराज अहमद को कुंटू गिरोह के साथ जोड़कर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है। पुलिस की इस कार्यशैली से नाराज दीवानी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सड़क पर उतर आए और चक्का जाम कर दिया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब आधे घंटे तक सड़क जाम के बाद अधिवक्ताओं ने पूरे दिन न्यायालय कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें : महाकुम्भ 2025 : चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए हवा में टीथर्ड ड्रोन तैनात, डेटा ट्रांसमिशन के लिए बेहद सुरक्षित
मौके पर पहुंचे सीओ सिटी गौरव शर्मा
अधिवक्ताओं ने कहा कि गांव की राजनीति में उनके साथी अधिवक्ता सरफराज अहमद को फंसाया जा रहा है। प्रधान द्वारा उनके खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया जाता है, जिसे लेकर पुलिस द्वारा उनके ऊपर एफआईआर दर्ज की गई और उनका नाम कुटू गिरोह के साथ जोड़कर गैंगस्टर लगाया जा रहा है। अगर पुलिस और प्रशासन इसे वापस नहीं ले लेती तो हम लोग हड़ताल जारी रखेंगे। चक्का जाम की सूचना मिलते ही सीओ सिटी गौरव शर्मा सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। सीओ सिटी ने अधिवक्ताओं के इस संदर्भ में बातचीत की। किसी तरह अधिवक्ता जाम से हटे।
Also Read
21 Dec 2024 07:15 PM
जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत समंदरपुर गांव में रुपये के लेनदेन में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। और पढ़ें