आजमगढ़ में सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक घायल

तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक घायल
UPT | मृतकों का फाइल फोटो

Jan 16, 2025 19:54

आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़िया बाजार में बीती रात सड़क हादसा हो गया। जिसमें तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इससे दो ने  इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया...

Jan 16, 2025 19:54

Azamgarh News : आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़िया बाजार में बीती रात सड़क हादसा हो गया। जिसमें तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इससे दो ने  इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं तीसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।  मृतकों की पहचान सुरेंद्र (18 वर्ष) पुत्र रविंद्र और प्रवीण कुमार (27 वर्ष) पुत्र रामहित के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक वीरेंद्र (23 वर्ष) का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

तीनों बाइक सवारों के कार ने मारी टक्कर
यह हादसा तब हुआ जब सुरेंद्र, प्रवीण और वीरेंद्र तीनों बाइक पर सवार होकर कौड़िया बाजार आए थे। इसी दौरान अंबेडकर नगर की दिशा से तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल भेजा गया जहां दो युवकों की मौत हो गई।



पुलिस ने की कार्रवाई
हादसे की जानकारी मिलते ही कप्तानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के संबंध में सुरेंद्र के पिता रविंद्र ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कप्तानगंज थाना में तहरीर दी है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि गाड़ी की पहचान की जा सके और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

Also Read