सब्जी विक्रेताओं का प्रदर्शन : बोले- हमें जगह दी जाए, तब हटाया जाए, प्रशासन ने हटाई मंडी

बोले- हमें जगह दी जाए, तब हटाया जाए, प्रशासन ने हटाई मंडी
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 06, 2025 20:30

चित्तू पांडेय चौराहा के पास स्थित सब्जी मंडी को हटाए जाने के बाद से सब्जी विक्रेताओं में आक्रोश फैल गया है। सोमवार दोपहर को एक बार फिर से सब्जी विक्रेताओं ने वरिष्ठ समाजसेवी प्रेम वर्मा के नेतृत्व में सड़क पर उतरकर...

Jan 06, 2025 20:30

Ballia News : चित्तू पांडेय चौराहा के पास स्थित सब्जी मंडी को हटाए जाने के बाद से सब्जी विक्रेताओं में आक्रोश फैल गया है। सोमवार दोपहर को एक बार फिर से सब्जी विक्रेताओं ने वरिष्ठ समाजसेवी प्रेम वर्मा के नेतृत्व में सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उन्हें सब्जी बेचने के लिए स्थान नहीं मिल जाता उनका आंदोलन जारी रहेगा।

सड़क पर उतर सब्जी विक्रेता
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि चित्तू पांडेय चौराहे के पास जहां उनकी सब्जी मंडी वर्षों से चल रही थी। वहां अब दीवानी न्यायालय का स्थानांतरण हो गया है। इसके बाद जिला प्रशासन ने इस क्षेत्र से सब्जी मंडी को हटाने का आदेश दिया है। इस आदेश से सब्जी विक्रेताओं के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।



विक्रेताओं को उचित स्थान आवंटित करें
नेता प्रेम वर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन को पहले इन विक्रेताओं के लिए उचित स्थान आवंटित करना चाहिए। उसके बाद उन्हें हटाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक उन्हें उचित स्थान नहीं मिलता उनका आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। इसके अलावा चंपा देवी, मीना देवती, विद्यावती, चुन्नीलाल, अफरोज सहित कई अन्य विक्रेता भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि उनकी रोजी-रोटी का सवाल है और प्रशासन को उनकी समस्याओं का समाधान तत्काल करना चाहिए।

Also Read

गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई, कई थानों की फोर्स रही मौजूद

7 Jan 2025 06:54 PM

मऊ मुख्तार अंसारी के करीबी अफजल संपत्ति कुर्क : गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई, कई थानों की फोर्स रही मौजूद

मऊ में गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के करीबी सहयोगी अफजल अहमद की 1 करोड़ 51 लाख रुपये की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया... और पढ़ें