मऊ में गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के करीबी सहयोगी अफजल अहमद की 1 करोड़ 51 लाख रुपये की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया...
मुख्तार अंसारी के करीबी अफजल संपत्ति कुर्क : गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई, कई थानों की फोर्स रही मौजूद
Jan 07, 2025 19:00
Jan 07, 2025 19:00
संपत्ति नेटवर्क को निशाना बनाने के लिए कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक, अफजल अहमद पर अवैध गतिविधियों में लिप्त होने और अपराध से संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। इस संदर्भ में मऊ के थाना सराय लखंसी, थाना दक्षिण टोला और थाना कोतवाली पुलिस फोर्स ने सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई अपराधियों और उनके संपत्ति नेटवर्क को निशाना बनाने के लिए की जा रही है, ताकि उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कदम उठाए जा सकें।
गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाईमऊ : मुख्तार अंसारी के करीबी अफजल की गैंगस्टर एक्ट के तहत लगभग 1 करोड़ 51 लाख की संपत्ति कुर्क की गई। पुलिस ने गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के नेवादा में कुर्की की कार्रवाई की।@maupolice #PropertyConfiscated pic.twitter.com/m4mvuoleqe
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 7, 2025
इस दौरान सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश और पुलिस अधीक्षक के निर्देश के तहत यूपी गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि थाना दक्षिण टोला में दर्ज एक मुकदमे में आरोपी अफजल अहमद द्वारा अवैध धन से अर्जित संपत्ति को कुर्क किया गया है। पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, ताकि अपराधियों की संपत्ति को सरकार की ओर से जब्त किया जा सके।
Also Read
8 Jan 2025 02:22 PM
आज़मगढ़ में एक गैंगस्टर, जो 35 सालों तक होमगार्ड के पद पर काम करता रहा, आखिरकार निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने जांच में फर्जीवाड़े की पुष्टि की, जिसके बाद रानी की सराय थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया... और पढ़ें