बलिया के गड़वार थाने के नारायनपाली गांव के पास बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गई। इस दौरान...
बलिया में सड़क हादसा : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार किशोर की मौत, दो युवक घायल
Dec 25, 2024 21:31
Dec 25, 2024 21:31
Ballia News : बलिया के गड़वार थाने के नारायनपाली गांव के पास बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गई। इस दौरान दो युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वहीं दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। मौत की सूचना गांव में पहुंचते ही परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
गड़वार-बलिया मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, नारायनपाली गांव के 16 वर्षीय अमित गुप्ता पुत्र शिवजी गुप्ता, 18 वर्षीय सुशील गुप्ता पुत्र राधेश्याम और 20 वर्षीय राजकुमार गुप्ता पुत्र भगवान गुप्ता एक ही बाइक पर सवार होकर गड़वार किसी काम से जा रहे थे। इस दौरान जब वह गांव के बाहर गड़वार- बलिया मुख्य मार्ग पर पहुंचे तभी एक ट्रक की चपेट में आ गए। इस हादसे में अमित गुप्ता की मौत हो गई और बाकि दोनो युवक घायल हो गए।
परिवार में मचा कोहराम
इस सड़क हादसें में सुशील गुप्ता और राजकुमार गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक अमित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है। इसके अलावा पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेर्ती कराया है। वहीं मौत की सूचना गांव में पहुंचते ही मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read
26 Dec 2024 07:03 PM
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 109 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों का वेतन बीएसए मनीष कुमार सिंह ने उनके अनुपस्थित रहने पर रोक दिया है। और पढ़ें