Ballia News : 109 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों का बीएसए ने रोका वेतन, मचा हड़कंप

109 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों का बीएसए ने रोका वेतन, मचा हड़कंप
UPT | symbolic

Dec 26, 2024 20:18

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 109 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों का वेतन बीएसए मनीष कुमार सिंह ने उनके अनुपस्थित रहने पर रोक दिया है।

Dec 26, 2024 20:18

Ballia News : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 109 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों का वेतन बीएसए मनीष कुमार सिंह ने उनके अनुपस्थित रहने पर रोक दिया है। यह कार्रवाई नो वर्क नो पे की नीति के तहत की गई है। इन कर्मचारियों में 41 सहायक अध्यापक, 46 शिक्षामित्र, 11 हेडमास्टर, 10 अनुदेशक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हैं। इन सभी को बीईओ, डीसी और अन्य जनपद व ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के अधिकारियों के निरीक्षण में अनुपस्थित पाया गया, जिसका विवरण प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज किया गया था।

बिना सूचना पाए गए अनुपस्थित
बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय अधिकारियों ने प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 109 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए, जो उनकी लापरवाही का संकेत है। इसके परिणामस्वरूप इन सभी के वेतन पर रोक लगा दी गई है। बीएसए ने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे सात कार्य दिवसों के भीतर अपना स्पष्टीकरण खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करें। यदि संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलता है, तो आगे कोई विचार नहीं किया जाएगा।



प्रशासनिक कार्रवाई से मचा हड़कंप
इसके अलावा, बीएसए ने संबंधित प्रधानाध्यापकों से यह स्पष्ट करने को कहा है कि विद्यालय में बार-बार अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ उन्होंने अब तक क्या कार्रवाई की है। यदि कोई कर्मचारी मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकृत अवकाश पर था, तो इसका अंकन विद्यालय रजिस्टर में रिफरेंस नंबर के साथ क्यों नहीं किया गया? इस कार्रवाई के बाद विभाग में हलचल मच गई है और संबंधित कर्मचारियों में चिंता का माहौल है।

Also Read

दो युवकों की मौत, बाइक से गए थे बाजार

27 Dec 2024 01:35 AM

आजमगढ़ आजमगढ़ में नीलगाय की टक्कर से हादसा : दो युवकों की मौत, बाइक से गए थे बाजार

आजमगढ़ के सगड़ी तहसील के रौनापार थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब एक नीलगाय से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। मृ और पढ़ें