आल वुमेन गंगा राफ्टिंग अभियान 2024 : बलिया के माल्देपुर घाट पर भव्य स्वागत, महिला सशक्तिकरण और गंगा स्वच्छता का संदेश

बलिया के माल्देपुर घाट पर भव्य स्वागत, महिला सशक्तिकरण और गंगा स्वच्छता का संदेश
UPT | आल वुमेन गंगा रिवर राफ्टिंग अभियान

Dec 02, 2024 20:56

सीमा सुरक्षा बल और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) जल शक्ति मंत्रालय की ओर से 53 दिवसीय आल वुमेन गंगा रिवर राफ्टिंग अभियान 2024, जो गंगोत्री से गंगा सागर डायमंड हार्वर तक जाना है। राफ्टिंग टीम सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद बलिया में माल्देपुर घाट पर सायंकाल पहुंची।

Dec 02, 2024 20:56

Ballia News : सीमा सुरक्षा बल (BSF) और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) के संयुक्त प्रयास से चल रहे 53 दिवसीय आल वुमेन गंगा राफ्टिंग अभियान 2024 के तहत राफ्टिंग टीम ने बलिया के माल्देपुर घाट पर पहुंचकर जनपदवासियों को गर्वित किया। इस अभियान का उद्देश्य गंगोत्री से गंगा सागर तक महिला सशक्तिकरण और गंगा स्वच्छता का संदेश देना है।

राफ्टिंग टीम का हुआ भव्य स्वागत
रविवार शाम माल्देपुर घाट पर राफ्टिंग टीम का स्वागत वन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर भव्य तरीके से किया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने टीम का फ्लैग ऑफ कर घाट पर उनका अभिनंदन किया। टीम को माला पहनाकर स्वागत किया गया और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, वन विभाग के प्रभागीय निदेशक, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और बच्चे उपस्थित रहे।

महिला सशक्तिकरण और गंगा स्वच्छता पर जोर
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण और गंगा की स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि बीएसएफ द्वारा इस तरह के प्रयास सराहनीय हैं। इससे न केवल महिलाओं को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि गंगा की सफाई के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। कार्यक्रम के दौरान गंगा आरती का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।



प्रतीकात्मक वृक्षारोपण और अनुभव साझा किए गए
राफ्टिंग टीम ने नागाजी वरिष्ठ विद्यालय में रात्रि विश्राम किया और अगले दिन स्कूल प्रांगण में चंदन का पौधरोपण किया। राफ्टिंग टीम की लीडर प्रियंका मीना ने अपने अनुभव साझा किए और प्रिया ने गंगा की स्वच्छता और देश सेवा की शपथ दिलाई।

परिवहन मंत्री ने दी शुभकामनाएं
मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने टीम के प्रयासों की सराहना की और उन्हें गंगा सागर तक की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बलिया की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का उल्लेख करते हुए गंगा की स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम का समापन राफ्टिंग टीम के माल्देपुर घाट से रवाना होने के साथ हुआ। यह अभियान महिला सशक्तिकरण और गंगा स्वच्छता की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है।

Also Read

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया

3 Dec 2024 07:55 PM

बलिया Ballia News : ब्लॉक स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया

शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ के प्राथमिक विद्यालय बघौली के प्रांगण में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक... और पढ़ें