नरहीं थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में एसओजी व स्वाट टीम ने शुक्रवार को नरहीं के रामगढ़ टुटवारी मार्ग स्थित बघौना पुलिया के पास मुठभेड़ में मुख्य आरोपी शिवम् राय...
बलिया में डबल मर्डर : पुलिस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार
Jan 03, 2025 20:53
Jan 03, 2025 20:53
क्या है पूरा मामला
बता दे कि एक जनवरी 2025 को नरही थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव स्थित बीयर दुकान पर कोटवा नारायणपुर के मनबढ़ युवकों ने पहले जीतू गुप्ता (16) को हमला कर घायल कर दिया था। इसके बाद पूछताछ करने गए प्रशांत गुप्ता (26) और गोलू वर्मा (23) को कुल्हाड़ी और दांव से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था। जिसमें प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गोलू की सांसे चल रही थी। परिजन दोनों को बक्सर के निजी नर्सिंग होम में ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं को गौरव की अनुभूति दे रही महाकुंभ की सजावट, श्रद्धालु हो रहे आकर्षित
व्यापारियों ने दुकानें बंदकर एनएच-31 को किया था जाम
बताते चलें कि घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मौत की खबर मिलते ही और नाराज हो गए। इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने घटना के बाद एनएच-31 को जाम कर दिया था। इसके बाद अगले दिन व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें बंदकर एनएच-31 को जाम कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर रास्ता साफ करवाया।
मौके पर पहुंचे आला अफसरों के निर्देश के बाद शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ में नरहीं थाने के रामगढ़- टुटवारी मार्ग स्थित बघौना पुलिया के पास पैर में गोली मारकर आरोपी शिवम् राय को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से असलहा बरामद किया गया। उधर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
आरोपी के पैर में लगी गोली
इस बाबत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे सूचना मिली कि दोहरे हत्याकांड का आरोपी भागने के फिराक में है। नरही पुलिस रामगढ़ टुटवारी के बघौना पुलिया के पास गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगा। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई जो आरोपी के पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।
Also Read
7 Jan 2025 06:54 PM
मऊ में गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के करीबी सहयोगी अफजल अहमद की 1 करोड़ 51 लाख रुपये की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया... और पढ़ें