Ballia News : फ्री बिजली और गरीबों का बिल माफ करने को लेकर भाकपा माले ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, शहर में निकाली रैली

फ्री बिजली और गरीबों का बिल माफ करने को लेकर भाकपा माले ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, शहर में निकाली रैली
UPT | भाकपा माले ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन।

Jan 07, 2025 18:18

जनपद में आर्थिक तंगी झेल रहे गरीबों का बिल माफ करने और 200 यूनिट फ्री बिजली देने की मांग को लेकर मंगलवार की दोपहर दो बजे जिलाधिकारी...

Jan 07, 2025 18:18

Ballia News : जनपद में आर्थिक तंगी झेल रहे गरीबों का बिल माफ करने और 200 यूनिट फ्री बिजली देने की मांग को लेकर मंगलवार की दोपहर दो बजे जिलाधिकारी कार्यालय पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को सम्बोधित दस सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। 



प्रत्येक गरीब को 200 यूनिट फ्री बिजली देने की मांग
बता दें कि ज्ञापन में गरीबों पर थोपी गई विद्युत बिल को खत्म करते हुए पिछली बकाया बिजली बिल माफ करने, प्रत्येक गरीब को 200 यूनिट फ्री बिजली देने, स्मार्ट मीटर योजना रद्द कर पुरानी व्यवस्था बहाल करने, विद्युत वितरण निगम के निजीकरण पर रोक लगाने, गरीबों को बगैर किसी गारंटी के सरकारी बैंकों से कर्ज दिलाने, माइक्रो फाइनेंस कम्पनियों से कर्ज लेने वालों के उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग की। 

ये भी पढ़ें : अयोध्या श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार : 10 हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था पूरी, सीएम योगी के निर्देश पर नगर निगम ने की तैयारियां

ये लोग मौजूद रहे
बताते चलें कि सरकारी राशन की दुकानों से पुनः मिट्टी तेल की व्यवस्था करने, सरकारी जमीनों पर पीढ़ियों से आबाद लोगों की आबादी दर्ज करने, नजूल भूमि कानून आदि वापस लेने की मांग की गई। इस दौरान ओम प्रकाश सिंह, लाल साहब, बसन्त सिंह, लक्ष्मण यादव, राधेश्याम चौहान, वशिष्ठ राजभर, भागवत बिन्द मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :Mahakumbh 2025 : श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए बन रहे विशेष प्रवेश मार्ग, देवलोक की अनुभूति कराएंगे 30 पौराणिक तोरण द्वार
 

Also Read

डीएम ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

8 Jan 2025 04:36 PM

बलिया गाजीपुर-बलिया-माझीघाट ग्रीनफील्ड परियोजना : डीएम ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

लाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार गाजीपुर-बलिया-माझीघाट ग्रीनफील्ड परियोजना के तहत सागरपाली से जनाड़ी तक के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना... और पढ़ें