भ्रष्टाचारी पुलिस : रिश्वत देने के लिए मजबूरी में बेची भैंस, शिकायत के बाद दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

रिश्वत देने के लिए मजबूरी में बेची भैंस, शिकायत के बाद दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
सोशल मीडिया | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 28, 2024 19:58

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिश्वत लेने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने एक व्यक्ति को एक लाख रुपये की रिश्वत देने के लिए मजबूर किया...

Nov 28, 2024 19:58

Ballia News : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिश्वत लेने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने एक व्यक्ति को एक लाख रुपये की रिश्वत देने के लिए मजबूर किया। जिसके लिए उसने अपनी भैंस तक बेच डाली और दोस्तों से भी उधारी ली। घटना के बाद एसपी विक्रांत वीर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
रिश्वत के लिए बेची भैंस

यह घटना 25 नवंबर की है। रुदल यादव नामक व्यक्ति ने बलिया जिले के नरही थाने में शिकायत दर्ज कराई। यादव ने बताया कि कांस्टेबल कौशल साहनी और श्रीशीलाल बिंद ने उसे पुलिस स्टेशन बुलाया और वहां उसे एक लाख रुपये की रिश्वत देने के लिए दबाव डाला। वहीं  जबरन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी करवाए। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे धमकी दी और कहा कि अगर उसने रकम नहीं दी तो उस पर गंभीर मामलों में धाराएं लगाकर केस बनाया जाएगा। यादव की शिकायत के बाद इस मामले की जांच सदर सर्कल अधिकारी को सौंपी गई जिसमें दोनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए।
 


एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
एसपी विक्रांत वीर ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का आदेश दिया। जांच में दोनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए। जिसके बाद उन्हें तुरंत निलंबित कर दिया गया। साथ ही उनके खिलाफ आपराधिक साजिश और अवैध दबाव डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने कहा कि इस प्रकार के मामलों में पुलिस विभाग किसी को भी बख्शेगा नहीं। उन्होंने इस घटना को लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों द्वारा ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पहले भी विवादों में रहा नरही थाना
यह पहली बार नहीं है जब नरही थाना विवादों में आया हो। इससे पहले जुलाई महीने में इसी थाने के प्रभारी पन्ने लाल को एक अन्य वसूली मामले में निलंबित किया गया था। इन घटनाओं ने बलिया पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस विभाग ने वादा किया है कि भविष्य में ऐसे मामलों को पूरी सख्ती से निपटाया जाएगा और कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा।

Also Read