Ballia News : जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी के अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में निकला जुलूस

जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी के अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में निकला जुलूस
UPT | जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी के मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में निकला जुलूस

Sep 16, 2024 19:39

हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी के मौके पर सोमवार को जोश-खरोश के साथ नगर से लेकर ग्रामीणांचलों में...

Sep 16, 2024 19:39

Ballia News : हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी के मौके पर सोमवार को जोश-खरोश के साथ नगर से लेकर ग्रामीणांचलों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला। जुलूस में मुहम्मद साहब के जन्मदिन के शान में नातिया कलाम प्रस्तुत करते हुए युवाओं की टोली आगे चल रही थी। 



इस दौरान बच्चे व युवा हाथ में झंडे थामे नातिया कलाम पर झूमते गाते नारे तकबीर अल्लाहो अकबर का नारा बुलंद करते रहे।एआईएमआईएम पार्टी प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शहर में कार्यक्रम चल रहा था। जुलूस बहेरी दिमागी चट्टटी से निकल कर चिंत्तू पांडेय चौराहे होते हुए स्टेशन रोड होकर चौक गुदरी बाजार होते हुए शनिचरी मंदिर बड़ी मस्जिद होते हुए पुनः अपने स्थान पर वापस पहुंचा।

दर्जनों समर्थकों के साथ जुलूस का किया स्वागत
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान, जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, पूर्व पूर्वांचल सचिव कालिका प्रसाद, पूर्वांचल सचिव कारी जफर अहमद, जिला संगठन मंत्री मुदस्सिर अंसारी, जिला सचिव फरीद अहमद मुराद, जिला सचिव दीपक यादव, महताब आलम, सपा नेता लक्ष्मण गुप्ता, जमाल आलम, कांग्रेस नेता मोहम्मद शाहिद खान व औसत अली,आजाद समाज पार्टी के नेता सूरज पासवान अपने दर्जनों समर्थकों के साथ जुलूस का स्वागत किया। 

उधर नगर के काजीपुरा, राजेंद्र नगर का जुलूस विशुनीपुर जामा मस्जिद पर पहुंचा, जहां बहेरी, उमजगंज, विशुनीपुर मुहल्ले के जुलूस के साथ मिलान हुआ। इस दौरान शहर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह को मुस्लिम बंधुओं द्वारा साफा बांध सम्मानित किया गया।

Also Read

छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह, 17 से 23 सितंबर तक चलेगा समारोह

19 Sep 2024 07:47 PM

बलिया जेएनसीयू में दीक्षांत सप्ताह का भव्य आयोजन : छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह, 17 से 23 सितंबर तक चलेगा समारोह

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में कुलपति प्रोफेसर संजीत गुप्ता के निर्देशन में षष्ठम् दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में दीक्षांत सप्ताह का आयोजन 17 से 23 सितंबर 2024 तक किया जा रहा है। जिसने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों में छात्र छात्राएं बढ़- चढ़कर हिस्सा ले रह... और पढ़ें