बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। सोनभद्र से गिट्टी लेकर बिहार जा रहा एक ट्रेलर अचानक बेकाबू हो गया...
बेकाबू ट्रेलर ने गुमटी को रौंदा : चालक घायल, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया
Nov 06, 2024 16:30
Nov 06, 2024 16:30
चालक को निकाला बाहर
हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेलर में फंसे चालक भरत साह (30) को बाहर निकाला। चालक बिहार के सारण जिले का निवासी है। घायल चालक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार सोनभद्र से गिट्टी लेकर एक ट्रेलर बिहार के सारण जिले में जा रहा था। ट्रेलर जैसे ही बैरिया थाना क्षेत्र के टोला शिवन राय के चट्टी पर पहुंचा, उसी दौरान ट्रेलर का स्टेयरिंग फेल हो गया, जिससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पवन यादव की गुमटी में स्थित किराना दुकान को रौंदते हुए किसुन यादव के कटरा से जा टकराया। हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने वाहन में फंसे चालक को बाहर निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि ट्रेलर के स्टेयरिंग फेल होने के कारण हादसा हुआ।
Also Read
6 Nov 2024 05:48 PM
जब पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया कि सैफ ने उनकी बेटी के साथ न केवल छेड़खानी की बल्कि रेप की घटना को भी अंजाम दिया। और पढ़ें