बलिया के मनियर थाना क्षेत्र के बड़ागांव चट्टी स्थित एक सैलून पर बाल कटवाने गए युवक पर आधा दर्जन युवकों ने उस्तरा और कैंची से हमला कर दिया...
बलिया में तनाव : सैलून पर युवक पर उस्तरे से हमला, चार हिरासत में, पुलिस बल तैनात
Nov 02, 2024 20:34
Nov 02, 2024 20:34
चाचा भतीजे हुए घायल
शनिवार की सुबह, बड़ागांव चट्टी पर रहने वाला 15 वर्षीय अभय चौहान पुत्र गणेश चौहान अपने बाल कटवाने के लिए सैलून में गया था। इसी दौरान चोरकैंड गांव के दूसरे समुदाय के आधा दर्जन युवकों ने अचानक हमला बोल दिया। युवकों ने सैलून में रखे उस्तरे और कैंची से अभय पर हमला किया जिससे उसके कान और गर्दन पर गहरी चोटें आईं। अभय के चाचा संजीत चौहान जो पास की एक दुकान पर बैठे थे उसे बचाने के लिए दौड़े। हमलावरों ने संजीत पर भी हमला कर दिया जिससे वह भी घायल हो गए। परिजनों ने अभय को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
चार आरोपियों को लिया हिरासत में
इस हमले की खबर फैलते ही चट्टी पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी अनिल कुमार झा, सीओ बांसडीह, और थाना प्रभारी रत्नेश दुबे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और भीड़ को शांत कराया। एएसपी झा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला दो गुटों के बीच विवाद का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।