रामनाथ होटल बांध रोड विनायक हॉस्पिटल के सामने कुछ लोगों के द्वारा अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर किया गया है। जहां पर अफरा तफरी....
Azamgarh News : होटल में फायरिंग करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
Jan 02, 2025 20:52
Jan 02, 2025 20:52
Azamgarh News : जनपद के सदर कोतवाली की पुलिस ने होटल में फायरिंग करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक रिवाल्वर, 19 कारतूस, एक खोखा कारतूस, 6 मोबाइल व दो हजार नगदी के साथ हिरासत में लिया है। स्थानीय थाने में उप निरीक्षक ने मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को दिन के 11 बजे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया गया है।
पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने अपना नाम विक्की चौहान पुत्र राजकुमार चौहान निवासी कोडरमा, अजमतपुर (38 वर्ष), कृष्ण कुमार सिंह पुत्र वंश राज सिंह निवासी करतालपुर थाना कोतवाली (50 वर्ष), भूपेंद्र ठाकुर पुत्र स्व० सुदर्शन ठाकुर निवासी जयपुर थाना कोरापुट उड़ीसा (33 वर्ष), चिरंजीवी पटनायक पुत्र सत्यनारायण पटनायक निवासी जामुंडा थाना बोरीगुमा कोरापुट उड़ीसा (38 वर्ष) बताएं ।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : रेलकर्मियों की जैकेट पर क्यूआर कोड, आसानी से बुक होंगे अनारक्षित टिकट
मुखबिर से मिली थी सूचना
उप निरीक्षक लाल बहादुर बिंद को मुखबिर से सूचना मिली कि रामनाथ होटल बांध रोड विनायक हॉस्पिटल के सामने कुछ लोगों के द्वारा अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर किया गया है। जहां पर अफरा तफरी का माहौल है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि उपरोक्त लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके उकसावे और ललकारने पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से होटल के कर्मचारियों को जान से मारने की नीयत से फायर किया था। जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। हालांकि, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी मानहानि केस : सुल्तानपुर कोर्ट में बहस जारी, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई
Also Read
4 Jan 2025 08:33 PM
जनपद के अहरौला क्षेत्र के पखनपुर गांव के भाजपा नेता संजय सिंह के पुत्र की घर से 200 मीटर दूर पोखर में डूबने से मौत हो गई। और पढ़ें