कोहरे के कारण डाउन 12562 स्वतंत्रता सेनानी निर्धारित समय से सात घंटे लेट से स्टेशन पहुंची। 22582 न्यू दिल्ली- बलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस छह घंटे लेट...
Ballia News : कोहरे के कारण कई ट्रेनें विलंब, जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सात घंटे लेट, यात्री परेशान
Jan 09, 2025 20:34
Jan 09, 2025 20:34
छपरा-वाराणसी मार्ग पर अधिकतर एक्सप्रेस ट्रेनों पर कोहरे का जबरदस्त असर है। कई एक्सप्रेस ट्रेनें तीन से सात घंटे विलंब से चल रही हैं। रेलवे बोर्ड की ओर से तीन जोड़ी ट्रेनों को निरस्त भी कर दिया गया। अप 01025 बलिया स्पेशल तीन घंटे विलंब, 20504 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस निर्धारित समय से आधे घंटे विलंब से पहुंची।
बच्चे और बुजुर्ग परेशान होते नजर आए
55131 बलिया- प्रयागराज स्पेशल दो घंटे 20 मिनट लेट, 15933 अमृतसर एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट से पहुंची। इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोग भीषण ठंड में प्लेटफार्म पर प्रतीक्षा करने के दौरान काफी परेशान हुए। यात्रियों में ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग परेशान होते नजर आए। रतसर निवासी महिला यात्री संगीता देवी ने बताया कि पांच घंटे से स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठी हूं। ट्रेन कब आएगी और कब जाएगी, इसकी सही जानकारी किसी के पास नहीं है।
कड़ाके की ठंड में स्टेशन पर बैठना मुश्किल हो गया है। रेल प्रशासन की ओर से स्टेशन परिसर में अलाव की व्यवस्था नहीं है। पूछताछ काउंटर पर तैनात कर्मचारी ने बताया कि कोहरे के चलते तीन से सात ट्रेन लेट हुई हैं। ट्रेनों को रेल प्रशासन की ओर से निरस्त किया गया है। यात्रियों की सहूलियत के लिए हर समय ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है।
ये भी पढ़ें : Ayodhya News : महाकुंभ 2025, साढ़े पांच एकड़ में फैली टेंट सिटी का जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर...
कोहरे के कारण कुछ ट्रेनें विलंब
उधर 14524 अंबाला कैंट-बरौनी हरिहर नाथ एक्सप्रेस निरस्त, 15053 लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त है। स्टेशन अधीक्षक एस सिंह ने कहा कि कोहरे के कारण कुछ ट्रेनें विलंब से चल रही है। स्टेशन पर ठंड को देखते हुए यात्री विश्रामालय में लाइन और सफाई की व्यवस्था की गई है।
Also Read
10 Jan 2025 05:26 PM
जनपद की रौनापार पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान देशी शराब की दुकान से लूट मामले में शामिल चार अभियुक्तों को घटना के 72 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया। और पढ़ें