मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि किसी विवादित ढांचे को मस्जिद नहीं कहा जाना चाहिए। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...
यूपी@7 : मुस्लिमों के मेला प्रवेश पर सीएम योगी की दो टूक, जूना अखाड़े में नाबालिग बेटी को दान करने पर विवाद, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
Jan 10, 2025 19:00
Jan 10, 2025 19:00
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि किसी विवादित ढांचे को मस्जिद नहीं कहा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मस्जिद शब्द का प्रयोग बंद करने से लोग वहां जाना भी छोड़ देंगे, क्योंकि इस्लाम के अनुसार किसी की आस्था को ठेस पहुंचाकर मस्जिद बनाना गलत है। योगी ने कहा कि इबादत की अनुमति अगर खुदा से नहीं है, तो वह व्यर्थ है। उन्होंने सनातन धर्म में पूजा के लिए मंदिर की अनिवार्यता पर जोर देते हुए कहा कि यह समय एकजुट होकर नए भारत के निर्माण का है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
जूना अखाड़े में नाबालिग बेटी को दान करने पर विवाद
प्रयागराज कुंभ मेले में एक हैरान कर देने वाली घटना में आगरा के संदीप सिंह धाकड़े और उनकी पत्नी रीमा ने अपनी नाबालिग बेटी राखी को जूना अखाड़े में दान कर दिया। 20 दिसंबर को राखी ने दीक्षा ली और कहा कि पहले उसका सपना आईएएस बनने का था, लेकिन अब वह सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित है। इस घटना पर भारतीय दलित वर्ग संघ ने विरोध जताते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। गुरु महंत कौशल गिरि के अनुसार, राखी को 12 वर्षों तक कठोर तप और गुरुकुल परंपरा का पालन करना होगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 युवतियां और 1 युवक गिरफ्तार
खतौली थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव में एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का एसडीएम मोनालिसा जौहरी के नेतृत्व में भंडाफोड़ हुआ। गुरुवार को छापेमारी के दौरान 5 युवतियां और एक युवक आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए। होटल से अनैतिक गतिविधियों में उपयोग किए जाने वाले सामान बरामद हुए। एसडीएम ने होटल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई और होटल को सील करने के निर्देश दिए। प्रशासन ने पहले भी अनैतिक गतिविधियों को रोकने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं, लेकिन नियमों का उल्लंघन जारी है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा
उत्तर प्रदेश में अपराध नियंत्रण के लिए चल रहे ऑपरेशन लंगड़ा अभियान को बड़ी सफलता मिल रही है। शाहजहांपुर के रोजा में मुठभेड़ के दौरान मान सिंह को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया, जबकि नोएडा में एक बदमाश घायल हुआ और दो फरार हो गए। मुजफ्फरनगर में भी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक अपराधी को पकड़ा। अलीगढ़ में कुख्यात जाहिद खान घायल अवस्था में गिरफ्तार हुआ। पुलिस ने इन अपराधियों से अवैध हथियार और चोरी का सामान बरामद किया। अभियान पूरे राज्य में जारी रहेगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
कारपेट फैक्ट्री में चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
आगरा पुलिस ने थाना डौकी क्षेत्र में तीन महीने पहले कारपेट फैक्ट्री में हुई चोरी का खुलासा कर पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नरी पूर्वी जोन और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में चोरों के कब्जे से चोरी की मोटर, टेंपो और कई किलो तांबे का तार बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास है और उनकी गिरफ्तारी से गिरोह की गतिविधियों की अहम जानकारी मिली है। इस सफलता की जानकारी प्रशिक्षु IPS और ACP फतेहाबाद ने दी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर