मानवता को नई राह दिखाने वाले प्रभु ईसा मसीह का जन्म दिवस क्रिसमस-डे जिले में आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। होली क्रॉस मिशन और सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में प्रार्थना सभा और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। सांता क्लाज ने बच्चों को उपहार देकर खुशी बांटी।
क्रिसमस-डे : चर्च में विशेष प्रार्थना सभाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, उपहार वितरण और झांकियों ने पर्व को और भी खास बनाया
Dec 25, 2024 20:06
Dec 25, 2024 20:06
Balliya News : मानवता को प्रेम, दया और क्षमा का मार्ग दिखाने वाले प्रभु ईसा मसीह का जन्म दिवस क्रिसमस-डे के रूप में जिले में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर होली क्रॉस मिशन और नगर के विशुनीपुर स्थित सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों, उपहार वितरण और झांकियों ने इस पर्व को और भी खास बना दिया।
विशेष प्रार्थना सभा और पवित्र बाइबिल का संदेश
सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में प्रभु यीशु की शिक्षा और पवित्र बाइबिल के संदेश पर बल दिया गया। वक्ताओं ने यीशु को मानवता का उद्धारकर्ता बताते हुए कहा कि उन्होंने प्रेम, क्षमा, और विश्व बंधुत्व की शिक्षा देकर इंसानियत को नई दिशा दी। सभा में सभी ने प्रभु यीशु की प्रार्थना कर उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और बच्चों का उत्साह
होली क्रॉस मिशन कंपाउंड में क्रिसमस ट्री सेलिब्रेशन के तहत बच्चों ने प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित रोचक और प्रेरक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांता क्लाज बच्चों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे, जिन्होंने उपहार बांटकर बच्चों की खुशियां दोगुनी कर दीं।
प्रभु यीशु की झांकी और केक कटिंग समारोह
सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में प्रभु यीशु की भव्य झांकी सजाई गई, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही। चर्च के फादर डीएन परदेशी ने झांकी का उद्घाटन करते हुए प्रभु यीशु के जीवन और उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर क्रिसमस केक काटकर उपस्थित सभी लोगों में वितरण किया गया।
मिशन अस्पताल में प्रार्थना और सामूहिक भागीदारी
मिशन अस्पताल के प्रार्थना सभागार में प्रभु यीशु की प्रार्थना का आयोजन किया गया। इसमें चिकित्सकों, कर्मचारियों और अन्य सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया। उन्होंने प्रभु यीशु की शिक्षा को अपनाने और उनके मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली।
प्रेम, दया और क्षमा की शिक्षा का संदेश
वक्ताओं ने कहा कि प्रभु यीशु ने कम उम्र में ही मानव कल्याण के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया। उन्होंने अपने उपदेशों से पूरे विश्व में प्रेम और दया का संदेश फैलाया। उनकी शिक्षा आज भी प्रासंगिक है और इंसानियत को सही दिशा दिखाती है। शाम को क्रिसमस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों ने पूरे माहौल को उत्साह और आस्था से भर दिया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी ने इस पर्व का आनंद लिया और प्रभु यीशु की शिक्षाओं पर अमल करने का संकल्प लिया।
ये भी पढ़े : IAS अफसर की प्रॉपर्टी पर दावेदारी का अनोखा मामला : तीन महिलाओं ने बताया खुद को पत्नी, सबके पास मैरिज सर्टिफिकेट, नोएडा अथॉरिटी की जांच जारी
Also Read
26 Dec 2024 03:38 PM
दोहरीघाट पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। इस मामले में कुल नौ लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें सात व्यक्तियों ने फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाए थे... और पढ़ें