लेखपाल भर्ती के अभ्यर्थियों ने गुरुवार को लखनऊ में प्रदर्शन करते हुए नियुक्ति पत्र की मांग की। पहले अभ्यर्थियों ने पिकप भवन स्थित यूपीएसएससी आयोग के कार्यालय का घेराव किया और फिर राजस्व परिषद के कार्यालय पहुंचे।
Lucknow News : लेखपाल अभ्यर्थियों का राजस्व परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन, 1921 रिक्त पदों पर भर्ती की मांग
Dec 26, 2024 16:11
Dec 26, 2024 16:11
शारीरिक-मानसिक तनाव का सामना कर रहे अभ्यर्थी
देवरिया से आए विवेक तिवारी ने बताया कि जनवरी 2022 में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिसके बाद 8085 पदों के लिए 27 हजार अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था। अब तक 6164 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिल चुका है, जबकि 1921 पद खाली हैं। विवेक ने कहा कि नियुक्ति पत्र न मिलने के कारण वे मानसिक और शारीरिक तनाव का सामना कर रहे हैं और परिवार के ताने सुनने को मजबूर हैं।
सीएम से मुलाकात के बावजूद मामला लटका
गोरखपुर से आए वेद प्रकाश ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चार बार मुलाकात की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। वेद प्रकाश ने कहा मुख्यमंत्री हमारे जनपद के हैं, फिर भी हमें लखनऊ आकर प्रदर्शन करना पड़ता है। सरकार की ओर से इसमें देरी हो रही है, जिसके कारण हमारा भविष्य अंधकार में जा रहा है।
कड़ी मेहनत के बाद भी नियुक्ति पत्र का इंतजार
वाराणसी से आए नीरज ने बताया कि वे पिछले पांच सालों से नौकरी की तैयारी कर रहे थे। उनके पिता गांव में मजदूरी करते हैं और उन्होंने कड़ी मेहनत से उन्हें पढ़ाया। नीरज का कहना था हमारे पास कोई और रास्ता नहीं है, अगर नियुक्ति पत्र नहीं मिला, तो हमें आत्मदाह करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा।
विधायकों का समर्थन फिर भी समाधान नहीं
लेखपाल अभ्यर्थी रजनीश ने बताया कि उनके समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के पचास विधायकों ने मुख्यमंत्री और संबंधित विभाग को पत्र लिखा है, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आया है। उनका संघर्ष जारी है।
Also Read
27 Dec 2024 02:12 AM
गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में गृह विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 50 करोड़ से अधिक की सभी निर्माण परियोजनाओं का किसी टेक्निकल इंस्टिट्यूट द्वारा थर्ड पार्टी मासिक ऑडिट कराया जाए। और पढ़ें