advertisements
advertisements

लोकसभा चुनाव 2024 : तीसरे दिन पांच प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल, दस लोगों ने लिए फॉर्म

तीसरे दिन पांच प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल, दस लोगों ने लिए फॉर्म
UPT | नामांकन करते प्रत्याशी

May 09, 2024 19:37

लोकतंत्र के महापर्व में सलेमपुर और बलिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र लेने और दाखिल करने का कार्य शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में ...

May 09, 2024 19:37

Ballia News (Akhilanand Tiwari) : लोकतंत्र के महापर्व में सलेमपुर और बलिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र लेने और दाखिल करने का कार्य शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में गुरूवार को सम्पन्न हुआ। तीसरे दिन बलिया संसदीय क्षेत्र के लिए 5 और सलेमपुर के लिए 5 निर्दलीय या राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों, प्रतिनिधियों ने नामांकन पत्र लिया।

बलिया लोस से बसपा प्रत्याशी लल्लन सिंह यादव समेत तीन ने किया नामांकन
बलिया लोकसभा क्षेत्र से तीन और सलेमपुर से दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र गुरूवार को  दाखिल किया। बलिया लोकसभा क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से लल्लन सिंह यादव, राष्ट्रीय समाज दल (आर) से ओमप्रकाश पांडेय एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से रामनिवास गोंड ने रिटर्निग ऑफिसर रवींद्र कुमार और सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के भीम राजभर व अखिल भारतीय सर्वजनहित पार्टी से नारायण मिश्र ने रिटर्निंग ऑफिसर ओजस्वी राज के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

कलेक्ट्रेट परिसर के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था व बैरीकेडिंग के कड़े प्रबंध
लोकसभा चुनाव से पूर्व नामांकन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था और बैरीकेडिंग के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं ,जहां चेकिंग के बाद ही अन्दर के लिये प्रवेश दिया जा रहा है। कलेक्ट्रेट के अन्दर नामांकन स्थल पर जाने के लिये बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरा और बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। पूरे दिन बैरिकेडिंग पर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है। अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहा। 

11 और 12 म‌ई को लोक अवकाश के कारण नहीं होगा नामांकन का कार्य
बताया गया है कि पर्चा लेने और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 मई 2024 है। 11 और 12 मई 2024 को शासकीय लोक अवकाश होने के कारण दोनो दिन नामांकन पत्र लेने व नाम दाखिल करने का कार्य नहीं होगा। दाखिल कए गए नामांकन पत्रों निर्देशनों की जांच 15 मई तक पूर्ण की जाएगी। प्रत्याशी अपने नाम की वापसी 17 मई को कर सकते हैं l

Also Read

25 मई से सूर्य दिखाएंगे प्रचंड रूप, अस्त रहेंगे गुरु और शुक्र, नौ दिन तक रहेगा नौतपा का असर

21 May 2024 12:47 AM

बलिया Ballia News : 25 मई से सूर्य दिखाएंगे प्रचंड रूप, अस्त रहेंगे गुरु और शुक्र, नौ दिन तक रहेगा नौतपा का असर

जनपदवासी गर्मी से बेहाल हैं। चिलचिलाती धूप और गर्मी के चलते लोग घरों में दुबके हैं। जरूरी काम से जो बाहर निकल भी रहा तो धूप से बचने का हर उपाय करते दिख रहा। इसी बीच 25 मई से प्रचंड गर्मी का सामना लोगों को... और पढ़ें