भृगु बाबा की नगरी में कार्तिक पूर्णिमा पर मां गंगा के तट शिवरामपुर घाट पर भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शिवरामपुर घाट पर दीपों को 'कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं तथा देव दीपावाली के आकर में सजाया गया। काशी से आए विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा पूजन कराया गया।
कार्तिक पूर्णिमा : गंगा तट शिवरामपुर घाट पर भव्य और दिव्य कार्यक्रम, काशी के विद्वानों ने मां गंगा की महाआरती की
Nov 15, 2024 21:29
Nov 15, 2024 21:29
आकर्षण का केंद्र रहा लेजर शो
थीम गीत ने बलिया के ऐतिहासिक व क्रांतिकारी इतिहास से श्रद्धालुओं को कराया परिचय परिचय। इस बार मां गंगा तट पर आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा लेजर शो। गंगा तट पर प्रथम बार लेजर शो का आयोजन किया गया। ददरी मेला-2024 के थीम गीत, जिसे लिखा हैं विमल बावरा और अपनी आवाज दी हैं प्रणव सिंह 'कान्हा' ने, लेजर शो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। थीम गीत ने बलिया के ऐतिहासिक व क्रांतिकारी इतिहास से परिचय कराया गया। ददरी मेला-2024 के थीम गीत को लॉन्च किया गया। भृगु क्षेत्र के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाया गया।
श्रद्धालुओं के लिए की गई थीं अनेक व्यवस्थाएं
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की देख-रेख में जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत ठहरने के लिए भी अनेक व्यवस्थाएं की गई थी। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए थे। मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन भी शिवरामपुर घाट पर उपस्थित रहकर लगातार भ्रमण कर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देते रहे। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए 02 पंडाल गांव बनाए गए थे। महिलाओं के लिए मां गंगा पंडाल गांव एवं पुरुषों के लिए सरयू पंडाल गांव बनाया गया।
पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में आस्था की लगाई डुबकी
जिला मुख्यालय से सटे शिवरामपुर गंगा घाट के दोनों किनारों पर राहत कैंप लगाए गए। पुलिस के 04 कैंप लगाए तथा चिकित्सा विभाग के दो कैंप लगाए गए। इसके साथ ही खोया-पाया केंद्र ने भी सक्रियता से कार्य करते हुए बच्चों को खोजकर उनके परिजनों से मिलाया। संपूर्ण शिवरामपुर घाट में 20 सीसीटीवी कैमरा भी लगा था। एसडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड पर थी। ताकि कोई घटना न होने पाए। गंगा नदी में सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेडिंग कराई जाने से श्रद्धालुओं ने बेफिक्र होकर पुण्य की डुबकी लगाई। संपूर्ण शिवरामपुर घाट पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था थी। इसके साथ ही महावीर घाट से लेकर शिवरामपुर घाट तक भी प्रकाश की व्यवस्था की गई। 10 मोबाइल शौचालय तथा पेयजल के 10 टैंकर लगाए गए। दस गोताखोर, 20 नावें, 50 आपदा मित्र तैनात रहे, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न होने पाए। कार्तिक पूर्णिमा पर पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाकर पवित्र स्नान किया।
स्वाति मिश्रा व कन्हैया मित्तल के भजनों पर खूब झूमे श्रद्धालु
कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गंगा नदी के श्रीरामपुर घाट पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें सुप्रसिद्ध भजन गायिका स्वाति मिश्रा व कन्हैया मित्तल ने अपने भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं को खूब झुमाया। इससे पहले युवा क्लासिकल सिंगर प्रणव 'कान्हा' ने बलिया के थीम सांग से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की।
स्वती मिश्रा ने देवी पचरा 'निमिया के डाल मइया' से कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद कभी राम बनके कभी श्याम बनके, तेरी मंद मंद मुस्कनिया पर, रामा-रामा रटते-रटते सहित तमाम भक्ति गीत सुनाये। स्वाति का मशहूर भजन 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' का इंतजार सभी श्रद्धालुओं को बड़ी बेसब्री से था, जिसे सुना कर स्वाति ने पूरे माहौल को राममय कर दिया। इसके बाद मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल ने ' जो राम को लाए हैं' और बजरंगबली के गीतों से लोगों को खूब झुमाया। इससे पहले प्रणव 'कान्हा' ने 'जय हो जय हो बागी बलिया' का गायन शुरू किया तो श्रद्धालुओं में एक अलग उत्साह देखने को मिला। इस गाने पर लोगों ने भृगु बाबा की खूब जयकार लगाई। इस गीत के जरिये लोगों को बलिया के प्राचीनतम व क्रांतिकारी इतिहास से परिचय कराया। अंजलि उर्वशी ने भी 'सबका ले सुंदर मोरी मइया हे गंगा मइया' गाकर श्रद्धालुओं में भक्ति का रस घोल दिया। अन्य कल करने भी शिव तांडव व अन्य कलाकारों ने भी भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुति कर खूब मनोरंजन किया।
श्रद्धालुओं के साथ देर रात्रि तक रहे परिवहन मंत्री, भक्ति-भजन का लिया आनंद
कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गंगा नदी के श्रीरामपुर घाट पर आयोजित कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी प्रतिभाग किया। उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच देर रात्रि तक रहकर भजन-भक्ति गीतों का खूब लुफ्त उठाया। उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए आध्यात्मिक दृष्टिकोण से बहुत ही सौभाग्य का दिन है। गंगा स्नान करने के बाद भृगु मंदिर में दर्शन कर लोग अपने आप को धन्य करते हैं। कार्तिक पूर्णिमा पर बलिया के गंगा तट की महत्ता को देखते हुए इसी तरह भव्य कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्षवार इस कार्यक्रम की भव्यता और बढ़ाई जाएगी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के नेतृत्व में आयोजित सेवा शिविर में श्रीरामपुर घाट पर श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद के रूप में भोजन की व्यवस्था की गई थी, जिसमें लाखों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
Also Read
15 Nov 2024 11:37 PM
घोसी के मधुबन मोड़ के बड़ागांव के पास बड़ागांव के सुक्खू राजभर (22 वर्ष) और घोसी के रहने वाले दानिश बाइक पर जा रहे थे। मधुबन मोड़ पर दोनों आपस में टकरा गए। इसके बाद विवाद हो गया और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। और पढ़ें