बलिया जनपद में गंगा नदी पर दो जगह स्थाई आटोमेटिक पीपा पुल जल्द बनाए जाएंगे। इससे जहां जल परिवहन का राह आसान होगा तो वहीं लोगों के आवागमन की भी सुविधा मिलेगी।
Ballia News : जल्द बनेगा स्थायी ऑटोमेटिक पीपा पुल, जल परिवहन और आवागमन में मिलेगी राहत
Jan 18, 2025 21:02
Jan 18, 2025 21:02
गंगा नदी पर दो स्थायी ऑटोमेटिक पीपा पुल
जिले में यह पुल माल्देपुर और नौरंगा में बनाया जाएगा। योजना के तहत बलिया के साथ गाजीपुर में तीन और वाराणसी में एक पुल का निर्माण किया जाएगा। परिवहन मंत्री और उत्तर प्रदेश जलमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन दयाशंकर सिंह ने बताया कि इन पुलों के बनने से बड़े जहाजों के आवागमन में कोई बाधा नहीं आएगी। वर्तमान में अस्थायी पीपा पुल के कारण जहाजों को निकालने में कठिनाई होती है, लेकिन ऑटोमेटिक सिस्टम से लैस नए पुल के बीच का हिस्सा जहाजों के आने पर स्वतः खुल जाएगा, जिससे यातायात बाधित नहीं होगा।
आधुनिक एमपीपी सिस्टम पर आधारित
परियोजना के तहत निर्माणाधीन पीपा पुल सेल्फ प्रोपेल्ड पांटून (एमपीपी) सिस्टम पर आधारित होगा। यह तकनीक पुल को पानी पर स्थिर रखेगी और किसी भी बड़े जलयान के गुजरते समय पुल को खोलने और फिर से बनाने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। इससे सालभर यातायात सुगम रहेगा और जल परिवहन व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
व्यापार और रोजगार को बढ़ावा
मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि पुल के रखरखाव की जिम्मेदारी निर्माण के बाद दो वर्षों तक केंद्र सरकार संभालेगी। इसके बाद इसे उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एक पुल का निर्माण पहले किया जाएगा, जिसके अनुभव के आधार पर अन्य पुल बनाए जाएंगे।इस पहल से न केवल आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। बलिया के लोग इस परियोजना से काफी उत्साहित हैं, जो परिवहन और आर्थिक प्रगति का नया अध्याय लिखेगी।