सूर्योपासना का महापर्व डाला छठ आज यानी मंगलवार से नहाय-खाय के साथ आरंभ होगा। घर की साफ-सफाई के साथ ही नहाय-खाय के साथ महिलाएं व्रत की शुरूआत करेंगी। इस बीच नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के गलियों में छठी मईया के गीत गूंजने लगे।
Ballia News : नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय सूर्योपासना का महापर्व शुरू, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान
Nov 05, 2024 15:24
Nov 05, 2024 15:24
नहाय- खाय के साथ व्रत शुरू, खरीदारी में जुटे लोग
मंगलवार से नहाय-खाय के साथ डाला छठ शुरू हो गया तो शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के चट्टी चौराहों पर लौकी की खूब मांग रही। पर्व की शुरुआत चने की दाल, लौकी की सब्जी और अरवा चावल खाकर की जाती है। व्रतियों ने ऐसा ही किया। अगले दिन बुधवार (6 नवंबर) को निर्जला व्रत (खरना) रखकर शाम को गुड़ निर्मित खीर, रोटी व फल से पारण करेंगी। गुरुवार (7 नवंबर) को षष्ठी तिथि को निर्जला व्रत रहेंगी और शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी। इसके बाद शुक्रवार (8 नवंबर)सप्तमी तिथि को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार के मंगलमय की कामना करते हुए पारण करेंगी। छठ की तैयारी के लिए महिलाओं ने घरों में गेहूं धोना शुरू कर दिया है। इसमें शुद्धता और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है ताकि कोई पक्षी अनाज को अशुद्ध न कर दे।
डाला छठ : सामानों की खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़
डाला छठ को लेकर नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में मंगलवार को भीड़ उमड़ी रही। लेकिन दुकानदारों की मानें तो बुधवार को और भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। आज स्टेशन रोड, चौक, विजय टाकीज रोड, कासिम बाजार सहित अन्य स्थानों पर सजे फलों की दुकानों पर लोगों की भीड़ खरीदारी के लिए उमड़ी रही। इसके चलते नगर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। हांलाकि जाम न लगे इसके लिए यातायात पुलिस जगह-जगह मौजूद रही। छठ पर्व पर बिक्री को लेकर दुकानदारों में काफी उत्साह देखा गया। वहीं त्योहार को लेकर फल मंडी पूरे दिन गुलजार रही।
नपा व समितियों द्वारा की जा रही घाटों की सफाई
डाला छठ के लिए नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के तालाब, पोखरा, सरोवर, गंगा व घाघरा घाट विभिन्न समितियों में द्वारा साफ-सफाई की जा रही है। नगर के टाउन हाल, रामलीला मैदान, शनिचरी मंदिर, महावीर घाट की साफ-सफाई व बिजली सजावट की व्यवस्था नगर पालिका प्रशासन द्वारा किया जाता है। जबकि लाल घाट, हाईड्रिल कालोनी, बहादुरपुर व नगर से सटे निधरिया, अगरसंडा, मिड्ढा के घाटों की साफ-सफाई व बिजली की व्यवस्था समिति व प्रधानों द्वारा की जाती है। उधर भरौली, उजियार घाट, मझौंवा, पचरूखिया घाट की साफ- सफाई समितियों द्वारा की जाती है।
ये भी पढ़ें:-Chhath Puja 2024 : नहाय-खाय के साथ आज से शुरू हुआ छठ महापर्व, महराजगंज में उत्साह का माहौल
चौक क्षेत्र में ई-रिक्शा व चार पहिया वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
यातायात प्रभारी समद खान ने बताया कि डाला छठ त्योहार के मद्देनजर शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो। इसके लिए यातायात विभाग द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर बैरियर लगाया गया है। यह बैरियर स्टेशन के सामने, कासिमपुर बाजार चौराहा, उमाशंकर सिंह चौराहा, हनुमान गढ़ी मंदिर के सामने, आर्य समाज रोड पर गुरुवार से आरम्भ होकर छठ समाप्ति तक लगा रहेगा। बताया कि चौक क्षेत्र में ई-रिक्शा, बाइक, कार व अन्य प्रकार के वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे। उन्होंने जनता व ई—रिक्शा चालकों से अनुरोध किया कि शहर क्षेत्र (चौक) में वाहन लेकर प्रवेश न करें। जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो। अन्यथा की स्थिति में पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
छठ घाटों पर बैरिकेडिंग व प्रकाश की होगी व्यवस्था- ईओ
आस्था के महापर्व की शुरूआत मंगलवार यानी आज से नहाय-खाय के साथ हुई। चार दिवसीय प्रकृति के इस पर्व को संपन्न कराने के लिए एक ओर जहां व्रती अनुष्ठान की तैयारी में जुट चुकी हैं, तो वहीं दूसरी ओर इस महापर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक महकमा भी सक्रिय है। मंगलवार को गंगा व सरयू नदी के साथ ही टोंस नदी किनारे भी आधा दर्जन से अधिक छठ घाटों को तैयार किया गया है।
ईओ व चेयरमैन ने किया घाटों का निरीक्षण
बता दें कि ईओ धर्मराज एवं चेयरमैन अमरजीत सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईओ व चेयरमैन ने नगर पंचायत के पोखरों और टोंस नदी किनारे स्थित घाटों वार्ड नंबर चार मालवीय नगर स्थित परैया पोखरा, सुतीयवा पोखरा सहित टोंस नदी किनारे महावीर घाट ,उचकी घाट सहित आधा दर्जन घाट पहुंच स्थल निरीक्षण किया, जहां अर्ध्य देने लायक घाट नहीं दिखा वहां के संबंधित कर्मियों को जरूरी निर्देश भी दिया। इस संबंध में ईओ ने बताया कि बाड़ के चलते घाटो पर गंदगी जम गई है। जिसके साफ-सफाई के लिए नगरपंचायत के सैकड़ों कर्मचारी निरंतर लगें हुए हैं। टोंस नदी किनारे के छठ घाटों की बैरिकेडिंग कराई जाएगी। सभी घाटों पर गोताखोर की व्यवस्था की जाएगी। घाटों पर रोशनी की भी व्यवस्था की जाएगी। मौके पर चेयरमैन अमरजीत सिंह, लिपिक रविश कुमार, सफाई नायक गनेश राम, राकेश कुमार,सत्यम पांडेय सहित मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें:- डूबते और उगते सूर्य की उपासना के साथ होती है व्रत की आराधना : नहाय खाय के साथ आज से छठ महापर्व की शुरुआत, घाटों पर तैयारियां पूरी
Also Read
21 Nov 2024 05:51 PM
यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें डबल डेकर बस और ट्रक की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई... और पढ़ें