रास्ते के विवाद में दो पक्ष भिड़े : लाठी और डंडे चले, 18 लोग घायल, गंभीर रूप से जख्मी प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी से रेफर

लाठी और डंडे चले, 18 लोग घायल, गंभीर रूप से जख्मी प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी से रेफर
UPT | सांकेतिक फोटो।

Dec 28, 2024 18:56

बलिया के नगरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें 18 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को पीएचसी नगरा भेजा, जहां उपचार के बाद उन्हें रेफर किया गया।

Dec 28, 2024 18:56

Ballia News : बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर ग्राम पंचायत में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस संघर्ष में दोनों पक्षों के 18 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायलों को पीएचसी नगरा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को रेफर कर दिया गया। 



रास्ते को लेकर विवाद 
जानकारी के अनुसार, यह विवाद खारी ग्राम पंचायत के गोड़ और पांडेय परिवारों के बीच चल रहा था। दोनों पक्षों में रास्ते को लेकर पुरानी अनबन थी, जो शुक्रवार की रात एक गंभीर संघर्ष में बदल गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तीव्र झड़प हुई, जिसमें लाठी-डंडे, बल्लम, फरसा, टांगी आदि का इस्तेमाल किया गया।

ये लोग घायल हुए 
घायलों में ओमप्रकाश पांडेय (52), श्रीराम पांडेय (65), विकास पांडेय (22), गौतम पांडेय (19), आदित्य पांडेय (16), बबलू पांडेय (50), मोहन जी पांडेय (55), सुरेश पांडेय (50), और लाल जी पांडेय (20) जैसे कई सदस्य शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष के सत्यनारायण प्रसाद (53), राजेश गोड (61), विंदु देवी (55), सिंधु देवी (45), नीरज (14), राजकमल (17), नेहा कुमारी (25), सुशील (17), कृष्णा कुमार (17), और सोहन (25) भी इस संघर्ष में घायल हुए।

पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को पीएचसी नगरा पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को बलिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटना की तहरीर मिलने पर एक पक्ष के आरोप के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

एक पक्ष ने लगाया हमला करने का आरोप
एक पक्ष के ओमप्रकाश पांडेय ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष के लोग लाठी, बल्लम, फरसा, टांगी से लैस होकर उनके घर में घुस आए और हमला किया। उन्होंने कहा कि हमलावरों ने पूरी तरह से उन्हें घेर लिया था और हमलावरों के पास हथियारों का भी भंडार था।

ग्रामीणों में भय का माहौल 
इस घटना के बाद इलाके में तनाव और भय का माहौल है। दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ने से ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना भी पैदा हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया, लेकिन अभी भी क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।

पुलिस जांच जारी 
पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और मामले की पूरी जांच की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना के बाद दोनों पक्षों से बयान लिए जा रहे हैं, ताकि सही तथ्यों का पता चल सके।

बलिया में रास्ते के विवाद को लेकर हुए इस संघर्ष ने यह साबित कर दिया कि छोटे-मोटे विवाद भी जब बढ़ जाते हैं तो बड़े झगड़ों का रूप ले सकते हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच और आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी, ताकि इस तरह के हिंसक घटनाओं से बचा जा सके और क्षेत्र में शांति बनाए रखी जा सके। 

ये भी पढ़े : अलविदा सरदार मनमोहन सिंह : राजकीय सम्मान और सिख परंपरा से विदाई, निगमबोध घाट पर पंचतत्व में विलीन

Also Read

आजमगढ़ में रियल टाइम में लोकेशन ट्रैक कर अनुबंधित बसों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सकेगी 

1 Jan 2025 08:27 PM

आजमगढ़ रोडवेज में लाइव ट्रैकिंग सिस्टम : आजमगढ़ में रियल टाइम में लोकेशन ट्रैक कर अनुबंधित बसों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सकेगी 

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा बढ़ाने के लिए रोडवेज बसों में लाइव ट्रैकिंग सिस्टम (वीटीएस) लगाना शुरू किया। आजमगढ़ में 111 बसों में यह सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे बसों की रियल-टाइम लोकेशन और निगरानी संभव हो सकेगी। और पढ़ें