सीएम योगी ने कहा ये निर्णय प्राकृतिक आपदाओं से फसलों के नुकसान के बावजूद अन्नदाता किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेंगे और कृषि क्षेत्र में नवाचारों को भी बढ़ावा देंगे। प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह कदम कृषि क्षेत्र में भारत को और अधिक आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगा।
UP News : सीएम योगी ने केंद्रीय कैबिनेट निर्णयों का किया स्वागत, बोले- किसानों को मिलेगी आर्थिक सुरक्षा, बनेंगे आत्मनिर्भर
Jan 01, 2025 22:07
Jan 01, 2025 22:07
किसानों को आर्थिक सुरक्षा
सीएम योगी ने कहा ये निर्णय प्राकृतिक आपदाओं से फसलों के नुकसान के बावजूद अन्नदाता किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेंगे और कृषि क्षेत्र में नवाचारों को भी बढ़ावा देंगे। प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह कदम कृषि क्षेत्र में भारत को और अधिक आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगा।
सस्ती दरों पर किसानों को डीएपी उर्वरक
इसके अतिरिक्त सीएम योगी ने डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) पर 3500 रुपये प्रति मीट्रिक टन की विशेष सब्सिडी को 1 जनवरी 2025 से आगे बढ़ाने के निर्णय का भी स्वागत किया। इस निर्णय से किसानों को सस्ती दरों पर डीएपी उर्वरक मिलेगा, जिससे उनकी कृषि लागत में कमी आएगी। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और इस निर्णय को लाखों किसानों के लिए लाभकारी बताया।
Also Read
4 Jan 2025 03:30 PM
कोहरे की वजह से शनिवार सुबह हवाई अड्डे पर आने वाली दो फ्लाइट रद्द कर दी गई। जबकि छह उड़ानों में देरी हुई। फ्लाइट्स के रद्द होने और देरी के चलते यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। और पढ़ें