भूपेंद्र चौधरी ने पूर्व राज्यपाल फागू चौहान की पत्नी और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण तिवारी के निधन पर उनके आवास पहुंचकर शोक व्यक्त किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
भूपेंद्र चौधरी का सपा पर हमला : कहा- सनातन धर्म को कलंकित करने का एजेंडा, 2027 में फिर बनेगी बीजेपी की सरकार
Jan 02, 2025 00:19
Jan 02, 2025 00:19
कहा- समाजवादी पार्टी का एजेंडा सनातन धर्म को कलंकित करना
भूपेंद्र चौधरी ने पूर्व राज्यपाल फागू चौहान की पत्नी और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण तिवारी के निधन पर उनके आवास पहुंचकर शोक व्यक्त किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वह भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “सपा हमेशा से सनातन धर्म और मठ-मंदिरों के खिलाफ बयानबाजी करती रही है। अयोध्या में कारसेवकों पर अत्याचार और साधु-संतों पर टिप्पणी करना उनकी राजनीति का हिस्सा रहा है। सपा का एजेंडा सनातन को अपमानित करके अपनी पार्टी को आगे बढ़ाना है।”
संभल सर्वे पर सफाई
संभल में हो रहे सर्वे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “यह सर्वे अदालत के आदेश पर हो रहा है। सपा ने हमेशा कानून के साथ खिलवाड़ किया है। वहां जो हिंसा हुई, वह सपा की मानसिकता को दर्शाती है। लेकिन सरकार ने कानून का पालन सुनिश्चित कर अच्छा काम किया है।" भूपेंद्र चौधरी ने आगे कहा, “2027 में भाजपा फिर सत्ता में लौटेगी। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रणनीति पर काम करते हुए संगठन और कार्यकर्ताओं के बल पर चुनाव जीतेंगे। हमारी पार्टी की ताकत उसके कार्यकर्ता हैं, और हम इसी आधार पर आगे बढ़ेंगे।”
Also Read
4 Jan 2025 02:24 PM
प्रयागराज में महाकुंभ मेला के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। ये ट्रेनें आजमगढ़ से मचिलीपट्टणम और गुटूंर के लिए चलाई जाएंगी... और पढ़ें