फिरोजाबाद जनपद के संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक की मरीजों को देखते समय अचानक मौत हो गई। देखते ही देखते डाक्टर ने दम तोड़ दिया। इस घटना को देख अस्पताल में कार्यरत डाक्टर और अन्य कर्मचारियों में...
Firozabad News : अस्पताल में मरीज देख रहे डॉक्टर पर मौत का झपट्टा, जानें कैसे अचानक थम गईं सांसें...
Jan 04, 2025 16:41
Jan 04, 2025 16:41
अचानक ही आ गई मौत
डा. अभिषेक सिंह शनिवार को आगरा से अस्पताल आए और मरीजों को देखने लगे। दोपहर के समय मरीजों को देखते समय अचानक वह गिर गए और उन्हें घबराहट होने लगी। इसकी जानकारी होते ही अस्पताल में तैनात अन्य डाक्टर और अस्पताल कर्मचारी मौके पर आ गए। जहां डाक्टरों ने उनकी जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों को भी डाक्टरों ने घटना की जानकारी दी। डा. अभिषेक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
क्या कहती है पुलिस
परिजन शिकोहाबाद अस्पताल पहुंच गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। इंस्पेक्टर शिकोहाबाद प्रदीप कुमार का कहना है कि हार्ट अटैक से डाक्टर की मौत होना बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सही पता लग सकेगा।
Also Read
6 Jan 2025 03:41 PM
आगरा पुलिस कमिश्नरी सिटी जोन के थाना सिकंदरा क्षेत्र में 31 दिसंबर को दो गैंग के बीच हुई फायरिंग में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने मुठभेड़ में मुख्य आरोपी समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया..,. और पढ़ें