ऑथर Jyoti Nain

सड़क हादसे में भाई-बहन की दर्दनाक मौत : बाइक फंसी ट्रेलर में, 100 मीटर तक घसीटते रहे शव

बाइक फंसी ट्रेलर में, 100 मीटर तक घसीटते रहे शव
UPT | सड़क हादसे में भाई-बहन की दर्दनाक मौत

Dec 22, 2024 17:42

मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र स्थित गोठा बाईपास फोरलेन पर रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में भाई-बहन की जान चली गई।

Dec 22, 2024 17:42

Mau News : मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र स्थित गोठा बाईपास फोरलेन पर रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में भाई-बहन की जान चली गई। दोनों बाइक सवार भाई सूरज (23) और बहन दीपा कुमारी (20) घोसी से दवा लेने जा रहे थे, जब अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक हादसे के बाद वाहन में फंस गई और दोनों शव 100 मीटर तक घसीटते चले गए। घटना के बाद शवों के टुकड़े सड़क पर बिखर गए, जिससे आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई।

100 मीटर तक घसीटे गए शव
घोसी कोतवाली क्षेत्र के कटिहारी निवासी सूरज और दीपा रविवार सुबह लगभग छह बजे अपनी मांसी के घर से घोसी दवा लेने के लिए बाइक से जा रहे थे। जैसे ही वे गोठा बाईपास फोरलेन के समीप पहुंचे, एक तेज़ गति से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा एक ट्रेलर गाड़ी की चपेट में आने से हुआ। घटनास्थल पर ही दोनों भाई-बहन की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतकों की पहचान बाइक नंबर के आधार पर की गई।

बाइक फंसी ट्रेलर में
गोठा फोरलेन पर यह हादसा कोई पहला नहीं है। बीते दस महीनों में इस मार्ग पर दर्जनों मौतें हो चुकी हैं। स्थानीय लोग इस मार्ग को "मौत का हब" मानने लगे हैं और यहां गोलम्बर चौराहा बनाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, अब तक इस संबंध में कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। कुछ दिन पहले इस स्थान पर एक और हादसा हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दूसरा घायल हो गया था। इसके अलावा, 15 दिन पहले भी यहां एक महिला की जान चली गई थी।



गोठा फोरलेन पर हादसों का सिलसिला
मृतक सूरज बीएससी का छात्र था, जबकि उसकी बहन दीपा बीए की प्रथम वर्ष की छात्रा थी। इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में शोक का माहौल है। सूरज और दीपा के माता-पिता के अलावा, अब उनके परिवार में केवल सात वर्षीय भाई शुभम बचा है। मृतक के पिता रामचंद्र देहरादून में नौकरी करते हैं, जबकि मां पहले ही इस दुनिया को अलविदा ले चुकी हैं।

Also Read