यूपी के मऊ जिले के मधुबन तहसील क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। खैरा देवारा दुबारी में रविवार की सुबह अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग ने एक साल के बच्चे की जान ले ली और रामबड़ाई के घर को पूरी तरह से जला दिया...
मऊ के एक घर में लगी आग : 1 साल के बच्चे की मौत और 8 बकरियां जलकर खाक, पीड़ित परिवार से मिले एसडीएम
Jan 19, 2025 20:54
Jan 19, 2025 20:54
परिवार की मदद का प्रशासन ने उठाया जिम्मा
तहसील प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार की मदद का जिम्मा उठाया। एसडीएम मधुबन, अखिलेश सिंह यादव के नेतृत्व में अन्य अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। प्रशासन ने तुरंत राहत के तौर पर परिवार को कंबल वितरित किए और स्थानीय कोटेदार के माध्यम से खाद्यान्न की व्यवस्था की, ताकि परिवार को तत्काल आवश्यक सहायता मिल सके।
एसडीएम अखिलेश सिंह यादव ने दिया आश्वासन
एसडीएम अखिलेश सिंह यादव ने आश्वासन दिया कि प्रशासन इस संकट की घड़ी में पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि आग से हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है और इसे शासकीय सहायता के लिए प्रेषित कर दिया गया है। एसडीएम ने कहा कि प्रशासन पीड़ित परिवार को हर संभव मदद प्रदान करने का प्रयास कर रहा है।
Also Read
19 Jan 2025 09:53 PM
आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने अश्लील वीडियो बनाकर महिला का शोषण किया... और पढ़ें