ऑथर Jyoti Nain

फायर ब्रिगेड की देरी से हुआ बड़ा नुकसान : आग ने शादी के घर को किया खाक, गृहस्थी का सामान जलकर राख

आग ने शादी के घर को किया खाक, गृहस्थी का सामान जलकर राख
UPT | आग ने शादी के घर को किया खाक

Dec 15, 2024 15:22

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के सरवा छावनी गांव में सोमवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लगने से एक घर में भारी नुकसान हुआ।

Dec 15, 2024 15:22

Mau News : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के सरवा छावनी गांव में सोमवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लगने से एक घर में भारी नुकसान हुआ। घर के सामान के साथ-साथ शादी के बाद की तैयारियां भी आग की लपटों में जलकर राख हो गईं। परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि आग लगने के बाद लगातार फायर ब्रिगेड से संपर्क किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, जिससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया।

गृहस्थी का सामान जलकर राख
यह घटना उस समय घटी जब घर के सभी सदस्य घर के बाहर भोज की तैयारी में व्यस्त थे। अरुण नामक युवक के घर में पिछले दिन ही शादी के बाद दुल्हन विदा होकर आई थी और परिवारवाले घर के बाहर भोज की तैयारियों में जुटे थे। इसी बीच सुबह करीब सात बजे घर से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने परिजनों को सूचित किया। जैसे ही परिवार ने घर का रुख किया, आग की लपटें तेज हो चुकी थीं और पूरे घर में फैल गईं।



फायर ब्रिगेड को बार-बार फोन करने के बावजूद नहीं मिली मदद
परिजनों ने बताया कि आग लगने के बाद वे लगातार फायर ब्रिगेड को फोन करते रहे, लेकिन आधे घंटे तक कोई जवाब नहीं मिला। ओम प्रकाश सिंह, घर के मुखिया ने बताया कि आग ने करीब 7.50 क्विंटल गेहूं, 3.50 क्विंटल चावल, फ्रिज, वाशिंग मशीन, सिलाई मशीन, 12 सीलिंग फैन, टेबल फैन, इनवर्टर बैटरी, फर्नीचर समेत कई अन्य सामान को पूरी तरह से जलाकर खाक कर दिया। 

परिवार ने खुद सबमर्सिबल पंप से पानी डाला
करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद सबमर्सिबल पंप से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। अगर फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच जाता तो बड़ा नुकसान टाला जा सकता था। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस घटना में आग के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Also Read