मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा नेता की रहस्यमय मौत : सरयू के रामघाट पर मिला शव, ऐसी जगह कैसे डूबे जहां पानी कम था

सरयू के रामघाट पर मिला शव, ऐसी जगह कैसे डूबे जहां पानी कम था
UPT | सरयू नदी में भाजपा नेता की संदिग्ध मौत

Jan 06, 2025 16:09

थाना क्षेत्र के धनौली रामपुर निवासी 55 वर्षीय भाजपा नेता श्रीकांत श्रीवास्तव का शव रविवार की सुबह सरयू नदी के किनारे मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई...

Jan 06, 2025 16:09

Mau News : थाना क्षेत्र के धनौली रामपुर निवासी 55 वर्षीय भाजपा नेता श्रीकांत श्रीवास्तव का शव रविवार की सुबह सरयू नदी के किनारे मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। श्रीवास्तव भाजपा के गोरखपुर ग्रंथ पुस्तकालय के सह संयोजक और पूर्व मंडल महामंत्री थे। उनके शव की बरामदगी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। इस घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

घर से टहलने निकले थे भाजपा नेता
मृतक के पुत्र संस्कार श्रीवास्तव ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पिता रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे टहलने के लिए घर से निकले थे। करीब साढ़े सात बजे उन्हें सूचना मिली कि उनके पिता डीह बाबा स्थान के पास सरयू नदी में गिर पड़े हैं। सूचना पाकर वह तुरंत मौके पर पहुंचे और पाया कि उनके पिता मृत अवस्था में पड़े थे। बेटे ने उनकी गिरने से मौत की आशंका जताई है।



यह बोली पुलिस
थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव जिस स्थान पर मिला है। वहां पानी की गहराई कम थी, इसलिए प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि डुबने से मौत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा। इस घटना के बाद इलाके में तमाम तरह की चर्चा हो रही हैं। पुलिस ने इस मामले में अधिक जानकारी जुटाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

Also Read

गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई, कई थानों की फोर्स रही मौजूद

7 Jan 2025 06:54 PM

मऊ मुख्तार अंसारी के करीबी अफजल संपत्ति कुर्क : गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई, कई थानों की फोर्स रही मौजूद

मऊ में गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के करीबी सहयोगी अफजल अहमद की 1 करोड़ 51 लाख रुपये की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया... और पढ़ें