घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय ने जिला अस्पताल का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरीजों और उनके परिजनों द्वारा बिचौलियों...
घोसी सांसद ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण : डॉक्टर से हुई नोकझोंक, अस्पताल की दुर्व्यवस्था पर उठाए सवाल
Oct 16, 2024 17:51
Oct 16, 2024 17:51
अस्पताल में दुर्व्यवस्था पर सांसद की नाराजगी
राजीव राय ने अपने औचक निरीक्षण के दौरान पाया कि तीन चिकित्सक अपने निर्धारित चैम्बर में मौजूद नहीं थे। इस बात से नाराज होकर उन्होंने तुरंत अस्पताल प्रशासन से जवाब मांगा। सीएमएस (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक) डॉ. धनंजय ने बताया कि अनुपस्थित चिकित्सकों को ओटी (ऑपरेशन थिएटर) और इमरजेंसी विभाग में ड्यूटी पर तैनात किया गया था। सांसद ने इस स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं होते हुए। अस्पताल में बिचौलियों की भूमिका और डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति पर सवाल खड़े किए।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : स्वच्छता को लेकर मेला प्रशासन की व्यापक तैयारी, 10 हजार सफाई कर्मचारी होंगे तैनात
डॉक्टर और सांसद के बीच नोकझोंक
सांसद राजीव राय ने जब ईएनटी (नाक, कान, गला) विशेषज्ञ डॉ. सौरभ त्रिपाठी के चैम्बर का निरीक्षण किया तो डॉक्टर ने सांसद के सवालों पर सीधा जवाब देते हुए कहा कि नेतागिरी बाहर जाकर कीजिए। इस बयान पर सांसद नाराज हो गए और सीएमएस के सामने ही दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक शुरू हो गई। लगभग पांच मिनट तक चली इस बहस ने अस्पताल के माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। सांसद ने डॉक्टर की बदसलूकी की कड़ी आलोचना करते हुए सीएमएस से डॉक्टर को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
डॉक्टर और सांसद के बीच हुई इस तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से दोनों पक्षों में बहस हो रही है और अस्पताल का माहौल गर्म हो गया। इस वायरल वीडियो ने पूरे मामले को और ज्यादा चर्चा में ला दिया। जिससे जिला प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया।
ये भी पढ़ें : बहराइच हिंसा : दर्ज हुए दो और मुकदमे, उपद्रवियों की खंगाली जा रही हिस्ट्रीशीट
सीएमएस की प्रतिक्रिया और प्रशासनिक कार्रवाई
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. धनंजय ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डॉ. सौरभ त्रिपाठी के दुर्व्यवहार के बारे में जिला अधिकारी (डीएम) को रिपोर्ट भेजी जा रही है। इसके साथ ही अस्पताल में हुई इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी डीएम को दी जाएगी ताकि आगे की कार्रवाई हो सके। सांसद के निरीक्षण के बाद अस्पताल में दिन भर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और अस्पताल प्रशासन पर व्यवस्था सुधारने का दबाव बढ़ गया।
सांसद के दौरे से अस्पताल प्रशासन पर दबाव
राजीव राय के औचक निरीक्षण के बाद जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। बिचौलियों की गतिविधियों और डॉक्टरों की गैरमौजूदगी को लेकर अस्पताल प्रशासन की जवाबदेही पर जोर दिया जा रहा है। सांसद की सख्त नाराजगी के बाद उम्मीद है कि जिला प्रशासन अस्पताल की अव्यवस्था पर कड़े कदम उठाएगा ताकि भविष्य में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
Also Read
21 Nov 2024 05:51 PM
यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें डबल डेकर बस और ट्रक की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई... और पढ़ें