ऑथर Jyoti Nain

मऊ में संदिग्ध हालात में लापता नेपाली युवक : खोज में जुटे भाईयों ने दर्ज कराई FIR, वीडियो कॉल में जताई थी गंभीर चिंता

खोज में जुटे भाईयों ने दर्ज कराई FIR, वीडियो कॉल में जताई थी गंभीर चिंता
UPT | मऊ में संदिग्ध हालात में लापता नेपाली युवक

Nov 22, 2024 18:54

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र से एक नेपाली युवक के संदिग्ध हालात में गायब होने का मामला सामने आया है। युवक सूरत से अपने गांव नेपाल जाने के लिए निकला था...

Nov 22, 2024 18:54

Mau News : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र से एक नेपाली युवक के संदिग्ध हालात में गायब होने का मामला सामने आया है। युवक सूरत से अपने गांव नेपाल जाने के लिए निकला था, लेकिन मऊ पहुंचने के बाद उसका अचानक संपर्क टूट गया। उसके भाई नेपाल से मऊ पहुंचे और गायब युवक की तलाश में शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।

नेपाल से सूरत और फिर मऊ तक का सफर, अचानक गायब
गायब हुए युवक का नाम प्रमोद चौधरी थारू है, जो नेपाल के बारा जिले के खोपवा का निवासी है। प्रमोद सूरत में कपड़ा बुनाई का काम करता था। बीते सोमवार को वह सूरत से नेपाल के अपने गांव लौटने के लिए निकला था। सफर के दौरान उसने वाराणसी से रक्सौल की ट्रेन पकड़ी थी, लेकिन गाजीपुर में उतरने के बाद वह मऊ पहुंच गया। यहां से वह रक्सौल जाने के लिए बस पकड़ने के इरादे से मऊ डिपो आया था।

वीडियो कॉल में जताई थी बीमार होने और पीछा किए जाने की बात
मऊ पहुंचने के बाद प्रमोद ने अपने छोटे भाई लक्ष्मी चौधरी थारू को वीडियो कॉल किया। इस कॉल में उसने खुद की तबीयत खराब होने और कुछ संदिग्ध लोगों द्वारा पीछा किए जाने की बात कही। यह बातचीत लगभग दो मिनट 48 सेकंड तक चली, जिसके बाद कॉल अचानक कट गई। जब उसके परिवार ने दोबारा संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका फोन बंद मिला।



भाईयों ने नेपाल से मऊ पहुंचकर शुरू की तलाश
अपने भाई से संपर्क न हो पाने के बाद, प्रमोद के बड़े भाई रामविलास चौधरी थारू, छोटे भाई लक्ष्मी चौधरी और गनीलाल चौधरी नेपाल से मऊ पहुंचे। उन्होंने अपने लापता भाई की तलाश के लिए शहर कोतवाली में तहरीर दी और पुलिस से सहायता मांगी। इसके बाद वे रोडवेज डिपो, आजमगढ़ मोड़ बाजार, गाजीपुर तिराहा बाजार, फातिमा तिराहा बाजार और जिला अस्पताल में गायब भाई की खोजबीन करते रहे, लेकिन प्रमोद का कोई सुराग नहीं मिल सका।

पुलिस की जांच जारी, परिवार में चिंता का माहौल
शहर कोतवाली पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि गायब युवक की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है और विभिन्न बाजारों तथा अस्पतालों में पूछताछ की जा रही है। परिवार में चिंताजनक माहौल है, और वे अपने भाई के सुरक्षित मिलने की उम्मीद में पुलिस की जांच पर नजर बनाए हुए हैं।

परिवार ने जताई अनहोनी की आशंका
प्रमोद के भाईयों का कहना है कि जिस तरह से वीडियो कॉल के दौरान उसने अपनी बीमारी और संदिग्ध लोगों के पीछा करने की बात कही थी, उससे उन्हें किसी अनहोनी की आशंका है। परिवार ने पुलिस से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द प्रमोद को खोजने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं।

Also Read

 सांसद धर्मेंद्र यादव ने की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

22 Nov 2024 07:48 PM

आजमगढ़ आजमगढ़ विकास के लिए दिल्ली तक पहुंचाएंगे आवाज : सांसद धर्मेंद्र यादव ने की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में जनपद की विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई... और पढ़ें